#IBC24MINDSUMMIT । Image Credit: IBC24
भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किए। पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन सवालों का खुलकर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने हिंदु-मुस्लिम में भेदभाव को लेकर बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि, सनातन ही एक जिसकी ध्वनि मंदिर में सुनाई देती है। हर कथा भागवत में कहा जाता है कि, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सदभावना हो, विश्व का कल्याण हो। सिर्फ सनातन ही है जो विश्व की बात करता है। सनातन ही है जो वसुधैव कुटुम्बकम की बात करता है और कोई धर्म नहीं करता है।