Complaint on this number on getting adulteration in food items: मिलावटखोर

मिलावटखोरों की खैर नहीं! फलाहार और खाद्य सामान में मिलावट मिलने पर इस नंबर पर करें शिकायत, विभाग लेगा सख्त एक्शन

Complaint on this number on getting adulteration in food items: मिलावटखोरों की खैर नहीं! फलाहार और खाद्य सामान में मिलावट मिलने पर इस नंबर पर करें शिकायत, विभाग लेगा सख्त एक्शन

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : September 28, 2022/10:42 am IST

Complaint on this number on getting adulteration in food items: भोपाल। त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में मॉर्केट में कई नकली और मिलावटी खाद्य सामान की भी बिक्री होना शुरू हो गई है। हर साल खाद्य विभाग कई दुकानों पर छापा मारकर बड़ी तादात में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक चीजों को जब्त कर दुकान को सील करने के साथ भारी भरकम जुर्माना लगाने का काम करता है। लेकिन इस बार नवरात्रि में फलाहार को लेकर भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि फलाहारी या खाद्य सामग्री में मिलावट मिलने पर अब ग्राहक उसकी शिकायत कर सकता है।

ये भी पढ़ें- स्कूलों में तौले जाएंगे स्कूल बैग, तय वजन से ज्यादा भारी बैग मिलने पर भरना पड़ सकता है 4 लाख तक का जुर्माना

विभाग ने जारी किया नंबर

Complaint on this number on getting adulteration in food items: ग्राहक को फलाहारी या खाद्य सामग्री में मिलावट मिलने पर फोन और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है। नवरात्रि में फलाहारी में मिलावट की शिकायतों पर एक्शन लिया जाएगा। जिसके लिए नंबर भी जारी किया गया है। 0755-2665036 इस नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। खाद्य सुरक्षा विभाग नाम गोपनीय रख कर जांच करेगा। साख ही मिलावट मिलने पर सख्त एकिशन भी लिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers