BHMS Student Raped: राजधानी में BHMS की छात्रा को बंधक बनाकर रेप, साथी छात्र ने बर्थडे के बहाने बुलाया था अपने रूम

BHMS Student Raped in Bhopal: पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि बर्थ डे के बहाने किराए के कमरे पर आरोपी ने छात्रा को बुलाया था। यहीं पर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 11:52 PM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 11:55 PM IST

MP News, file image

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में एक BHMS की छात्रा से रेप की खबर
  • साथी छात्र ने बंधक बनाकर उसका रेप किया
  • पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस कर रही जांच

भोपाल: BHMS Student Raped in Bhopal, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक BHMS की छात्रा से रेप की सनसनीखेज खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया है कि साथी छात्र ने बंधक बनाकर उसका रेप किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि बर्थ डे के बहाने किराए के कमरे पर आरोपी ने छात्रा को बुलाया था। यहीं पर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है।

BHMS Student Raped in Bhopal, आरोपी युवक यूपी का रहने वाला जबकि पीड़िता महाराष्ट्र की रहने वाली है। दोनों प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर रातीबड़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस कर्मी के बेटे ने 16 वर्षीय नाबालिग से किया रेप

इधर एक अन्य खबर में नर्मदापुरम के इटारसी में एक 16 वर्षीय नाबालिग से शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लवनीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की मां अनीता दास जीआरपी थाना इटारसी में पुलिस कर्मी के पद पर कार्यरत हैं।

महिला सब इंस्पेक्टर श्रद्धा राजपूत ने बताया- पीड़िता ने शिकायत में बताया कि पिछले डेढ़ साल से आरोपी उसके संपर्क में था। आरोपी ने शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया। हाल ही में आरोपी ने किसी अन्य युवती से विवाह कर लिया।

इसके बाद पीड़िता ने पहले नर्मदापुरम आईजी कार्यालय और फिर इटारसी थाने में शिकायत दर्ज कराई। लवनीश सिंह के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी पोटर खोली का रहने वाला है और सांई फॉर्च्यून सिटी में भी उसका मकान है। आरोपी को देर रात को हिरासत में ले लिया गया। रविवार को उसे कोर्ट पेश किया गया।

read more: Desi Bhabhi Black Blouse Viral Video: ब्लैक ब्लाउज में इस देसी भाभी ने लगाई सोशल मीडिया पर आग.. जमकर वायरल हो रहा

read more: Korba News: ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री लखनलाल का काफिला रोका, कलेक्टर-एसपी की समझाइश पर माने