ऐसे मदरसों पर चलेगा मामा का बुल्डोजर, एक्शन मोड पर आए मुख्यमंत्री, कानून व्यवस्था की बैठक में बड़ा फैसला
Awaidh madarso par chalega buldozer मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था की बैठक में दिए अवैध मदरसों के निरिक्षण के निर्देश
Awaidh madarso par chalega buldozer
Awaidh madarso par chalega buldozer: भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने अवैध मदरसों को लेकर कड़े निर्देश दिए। प्रदेश में अवैध मदरसों, संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उसका रिव्यू किया जाएगा। सीएम ने कहा कि कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Awaidh madarso par chalega buldozer: इसे लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मदरसे अवैध हैं तो बुलडोजर चलेगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा सभी शिक्षण संस्थानों का रिव्यू होता है, मदरसों का भी रिव्यू होना चाहिए। मदरसों के अंदर क्या हो रहा है, इसकी समीक्षा होना चाहिए। अवैध अवैध ही होता है, फिर चाहे मदरसे हों या अन्य शिक्षण संस्थान, मदरसे अवैध हैं तो बुलडोजर चलेगा।
ये भी पढ़ें- “बीजेपी बाबाओं को दिखा रही ED का डर, चुनाव में काम नहीं करेगा प्रयोजित आशीर्वाद”, जानें किसने कही ऐसी बात
ये भी पढ़ें- पेपर में मृत घोषित कर रोकी किसान सम्मान निधि राशि, खुद को जिंदा साबित करने 2 साल से खा रहा दर-दर की ठोकरें

Facebook



