पेपर में मृत घोषित कर रोकी किसान सम्मान निधि राशि, खुद को जिंदा साबित करने 2 साल से खा रहा दर-दर की ठोकरें

Shajapur jansunwai जनसुनवाई में खुद के जिंदा रहने का सबूत लेकर पहुंचा बुजुर्ग, पेपरों में मृत घोषित कर रोकी गई किसान सम्मान निधि की राशि

  •  
  • Publish Date - April 19, 2023 / 12:34 PM IST,
    Updated On - April 19, 2023 / 03:31 PM IST

Shajapur jansunwai: शाजापुर। मैं जिंदा हूं साहब प्रशासन ने मुझे कागजों में मार डाला। सुनने में यह कहानी फिल्मी जरूर लगेगी लेकिन है असली जो शाजापुर के कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में देखने को मिली जहां एक किसान खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटता हुआ जनसुनवाई में कलेक्टर किशोर कन्याल के पास पहुंचा और अपनी आप बीती सुनाई। दरअसल शाजापुर जिले के शुजालपुर तहसील के गांव कोहलिया का किसान खुद को जीवित साबित करने के लिए बीते 2 साल से दर-दर भटक रहा है लेकिन कागजों में मृत घोषित हो चुके किसान की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।

Shajapur jansunwai: हद तो तब हो गई जब किसान ने अपनी समस्या को लेकर 181 पर शिकायत की तो तहसीलदार उसकी समस्या का निराकरण करने की बजाय किसान पर ही शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे। ऐसे में पीड़ित और दुखी किसान ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर खुद को जीवित साबित करने और किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने की मांग की जो उसे कागजों में मृत बताकर बंद कर दी गई।

Shajapur jansunwai: शाजापुर जिले के ग्राम कोहलिया तहसील शुजालपुर के किसान भोजराज पिता जसमतसिंह मेवाड़ा के पास 0.497 हेक्टर कृषि भूमि है। कृषि भूमि के आधार पर उसे पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने लगा और उसके खाते में राशि आने लगी। दिनांक 08.09.2021 को उक्त किसान को मृत घोषित कर सम्मान निधि की राशि देना बंद कर दी। उसके बाद सही किसान सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाकर खुद को जिंदा साबित करने और किसान सम्मान निधि की राशि पाने के लिए भटक रहा है।

Shajapur jansunwai: लेकिन अभी तक वह जिंदा होने के बावजूद भी कागजों में अपने आप को जिंदा साबित नहीं कर पाया। आखिर में उसने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर खुद के जिंदा होने के सबूत देते हुए जीवित घोषित करना और किसान सम्मान निधि की राशि दिलवाने की मांग की। वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया किसान ने शिकायत की है मैंने एसएलआर को जांच के आदेश दिए हैं और शीघ्र ही किसान की पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- मैहर शारदा मंदिर से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने का आदेश, मांस-मदिरा को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें- घर वापसी करने के बाद पूर्व विधायक का बयान, पार्टी छोड़ने के सवाल पर दिया ये जवाब

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें