#IBC24MINDSUMMIT : ‘किसी और की सरकार की योजनाओं का श्रेय न लें तो बेहतर होगा’, कांग्रेस नेत्री ने भरे मंच में भाजपा नेता के लिए कह दी ये बात

#IBC24MINDSUMMIT : पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और विधायक आशीष शर्मा के बयान पर पलटवार किया।

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 04:47 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 05:36 PM IST

#IBC24MINDSUMMIT. Image Credit : IBC24

भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

यह भी पढ़ें : #IBC24MINDSUMMIT: ‘हमें पता होना चाहिए कि भोजशाला में सरस्वती मंदिर था, इससे हमें कोई नहीं रोक सकता’ IBC24 के महामंच पर गरजे कैलाश विजयवर्गीय 

#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर डॉ विजयलक्ष्मी साधो ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और विधायक आशीष शर्मा के बयान पर पलटवार किया। डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में इंद्रा सागर और ओम्कारेश्वर परियोजनाओं की शुरुआत हुई थी। ऐसे में भाजपा नेता किसी और के कामों का श्रेय ना ही ले तो ज्यादा बेहतर होगा।