Publish Date - January 29, 2025 / 07:09 AM IST,
Updated On - January 29, 2025 / 07:52 AM IST
Mahakumbh Snaan Road Accident: Image Source-IBC24
जबलपुर : Jabalpur Road Accident : जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में जबलपुर भोपाल हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन और एक बस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके भोपाल लौट रहे थे।
Jabalpur Road Accident : यह घटना बेलखेड़ा के समीप जबलपुर भोपाल नेशनल हाइवे पर हुई, जहां पिकअप वाहन और यात्री बस के बीच टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक महिला और घायलों के परिजनों को सूचित कर घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।