Kamalnath Meeting: त्योहारी सीजन के बाद शुरू होगी कमलनाथ की मैराथन बैठक, सेवानिवृत अधिकारियों मिल पता करेंगे ये बात … जानें
Kamal Nath's marathon meeting will start after the festive season त्योहारी सीजन के बाद शुरू होगी कमलनाथ की मैराथन बैठक, सेवानिवृत अधिकारियों मिल पता करेंगे ये बात
MP Assembly Election 2023
Kamalnath Meeting भोपाल: 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की तैयारियां तेज हैं। बीती रात दीपवली का पावन त्योहार मनाने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पीसीसी चीफ कमलनाथ अब मैराथॉन बैठक आयोजित करेंगे। जिनमें वे कई तरह से शासकीय गैर शासकीय कार्मचारियों, पेंशनरों और सेवानिवृत अधिकारियों से मुलाकात कर कुछ विशेष बातों को लेकर चर्चा करेंगे।
Kamalnath Meeting जानकारों की माने तो पीसीसी चीफ कमलनाथ दीवाली के बाद जो बैठक करेंगे। उसमें आगामी विधान सभा सत्र को लेकर भी रणनीतियां बनाई जाएंगी। कमलनाथ रिटायर्ट आईएसएस आईपीएस अधिकारियों के साथ बैठक करके कर्मचारियों के मुद्दों के बारे में जानकारी निकालेंगे। जिसका उपयोग करके आगामी विधानसभा में सरकार को घेरा जा सके। पीसीसी चीफ पेंसनर्स को भी बैठक कर सकते हैं। जिनसे वे सरकार की नीतियों और पुख्ता आकड़े मिल जाएं।
read More: जिस्मफरोशी का कारोबार करते पकड़ी गई बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस!
Kamalnath Meeting कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी की यात्रा कुछ दिनों में मध्यप्रदेश से होकर गुजरनी हैं। जिसके लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पुख्ता इंतेजाम कर रखे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के एक नेता ने इसे देश की सबसे बड़ी यात्रा होने का भी दावा किया हैं। जिस पर खूब बयान बाजी भी हुई हैं। लेकिन फिर भी अभी कोई बात सामने नहीं आई हैं। पीसीसी चीफ की इस बैठक से कई सर्थक कदम उठने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Read More: सीएम भूपेश बघेल ने की गौरी-गौरा की पूजा, प्रदेश की खुशहाली के लिए हाथों पर खाया सोंटा

Facebook



