LSD Drugs In Bhopal: राजधानी में LSD ड्रग की एंट्री! NDA की तैयारी कर रहा छात्र निकला ड्रग्स तस्कर, केरल से मंगवाता था नशा
LSD Drugs In Bhopal: राजधानी में LSD ड्रग की एंट्री! NDA की तैयारी कर रहा छात्र निकला ड्रग्स तस्कर, केरल से मंगवाता था नशा
LSD Drugs In Bhopal | Image Source | IBC24
- भोपाल में LSD तस्करी का खुलासा,
- छात्र से 50 हजार की ड्रग बरामद,
- केरल से मंगवाता था नशा,
भोपाल : LSD Drugs In Bhopal: पूरे देश में 1800 करोड़ की MD ड्रग्स फैक्ट्री से सुर्खियों में आए भोपाल में अब एलएसडी ड्रग की तस्करी का मामला सामने आया है। नशे की दुनिया में इसे कोहिनूर कहा जाता है, इस मामलें ने खुद क्राइम ब्रांच को भी चौकन्ना कर दिया है, क्योंकि यह भोपाल का पहला मामला है, LSD की दस्तक ने साफ कर दिया की भोपाल में इसके सौदागरों ने अब पैर जमा लिए है और युवाओं को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। LSD के साथ पकड़ा गया छात्र NDA में जाने की तैयारी कर रहा था।
LSD Drugs In Bhopal: भोपाल के बगरोदा में MD-DRUG फैक्ट्री ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। इसके बाद दावा किया गया कि अब नशे के सौदागरों को पनपने नहीं दिया जाएगा लेकिन दबे पैर LSD ने दस्तक दे दी, भोपाल क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विंग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 19 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र केरल से कोरियर से यह मँगवाता था आरोपी के पास से 1 ग्राम एलएसडी ड्रग बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है। एक ग्राम यानि 50 हजार कीमत , यह सुनकर समझा जा सकता है कि नशे की दुनिया इसकी क्या अहमियत है।
LSD Drugs In Bhopal: LSD यानी Lysergic Acid Diethylamide एक हॉल्यूसिनोजेनिक ड्रग है, जो व्यक्ति के मानसिक संतुलन और सोचने की क्षमता को गहराई से प्रभावित करती है। इसका असर व्यक्ति की संवेदनाओं, भावनाओं और समय की धारणा तक को बदल सकता है। यह ड्रग पेपर टैब, लिक्विड ड्रॉप या कैप्सूल के रूप में लिया जाता है। इसका असर सेवन के 20 से 90 मिनट के भीतर शुरू हो जाता है और नशा 24 घंटे तक बना रह सकता है। यह जानलेवा भी है।
LSD Drugs In Bhopal: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह तरीका यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा। वह “DAUNT LINK” नाम की वेबसाइट से एलएसडी ड्रग्स ऑर्डर करता था और उसे पार्सल के जरिए मंगवाता था। इससे पहले भी वह दो बार इसी तरीके से ड्रग्स मंगा चुका है। पुलिस को जानकारी मिली है। अब पुलिस खुद अपील कर रही है कि यह जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है कि बच्चे क्या कर रहे है, इसका ख्याल रखे।पुलिस को सबूत हाथ लगे है कि पकड़ एगए आरोपी छात्र के और भी साथी इस नशे का शिकार है, फिलहाल भोपाल पुलिस अब LSD ड्रग्स के नेक्सस का पता लगाकर इसे तोड़ने में जुट गई है।

Facebook



