LSD Drugs In Bhopal: राजधानी में LSD ड्रग की एंट्री! NDA की तैयारी कर रहा छात्र निकला ड्रग्स तस्कर, केरल से मंगवाता था नशा

LSD Drugs In Bhopal: राजधानी में LSD ड्रग की एंट्री! NDA की तैयारी कर रहा छात्र निकला ड्रग्स तस्कर, केरल से मंगवाता था नशा

LSD Drugs In Bhopal: राजधानी में LSD ड्रग की एंट्री! NDA की तैयारी कर रहा छात्र निकला ड्रग्स तस्कर, केरल से मंगवाता था नशा

LSD Drugs In Bhopal | Image Source | IBC24


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: July 4, 2025 / 08:26 pm IST
Published Date: July 4, 2025 8:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल में LSD तस्करी का खुलासा,
  • छात्र से 50 हजार की ड्रग बरामद,
  • केरल से मंगवाता था नशा,

भोपाल : LSD Drugs In Bhopal:  पूरे देश में 1800 करोड़ की MD ड्रग्स फैक्ट्री से सुर्खियों में आए भोपाल में अब एलएसडी ड्रग की तस्करी का मामला सामने आया है। नशे की दुनिया में इसे कोहिनूर कहा जाता है, इस मामलें ने खुद क्राइम ब्रांच को भी चौकन्ना कर दिया है, क्योंकि यह भोपाल का पहला मामला है, LSD की दस्तक ने साफ कर दिया की भोपाल में इसके सौदागरों ने अब पैर जमा लिए है और युवाओं को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। LSD के साथ पकड़ा गया छात्र NDA में जाने की तैयारी कर रहा था।

Read More : Triple Talaq In Jabalpur: गर्लफ्रेंड से बात करने से मना करना पड़ा भारी! फोन पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, दो महीने पहले हुआ था निकाह

LSD Drugs In Bhopal:  भोपाल के बगरोदा में MD-DRUG फैक्ट्री ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। इसके बाद दावा किया गया कि अब नशे के सौदागरों को पनपने नहीं दिया जाएगा लेकिन दबे पैर LSD ने दस्तक दे दी, भोपाल क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विंग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 19 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र केरल से कोरियर से यह मँगवाता था आरोपी के पास से 1 ग्राम एलएसडी ड्रग बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है। एक ग्राम यानि 50 हजार कीमत , यह सुनकर समझा जा सकता है कि नशे की दुनिया इसकी क्या अहमियत है।

 ⁠

Read More : छत्तीसगढ़ में कलयुगी शिक्षक की काली करतूत! परीक्षा दिलाने आई छात्रा से की छेड़छाड़, कार्रवाई न होने पर उबला समाज

LSD Drugs In Bhopal:  LSD यानी Lysergic Acid Diethylamide एक हॉल्यूसिनोजेनिक ड्रग है, जो व्यक्ति के मानसिक संतुलन और सोचने की क्षमता को गहराई से प्रभावित करती है। इसका असर व्यक्ति की संवेदनाओं, भावनाओं और समय की धारणा तक को बदल सकता है। यह ड्रग पेपर टैब, लिक्विड ड्रॉप या कैप्सूल के रूप में लिया जाता है। इसका असर सेवन के 20 से 90 मिनट के भीतर शुरू हो जाता है और नशा 24 घंटे तक बना रह सकता है। यह जानलेवा भी है।

Read More : नहीं खोली कुंडी तो मनचले ने ऐसे की हैवानियत! तंग आकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में लिखी पूरी आपबीती

LSD Drugs In Bhopal:  पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह तरीका यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा। वह “DAUNT LINK” नाम की वेबसाइट से एलएसडी ड्रग्स ऑर्डर करता था और उसे पार्सल के जरिए मंगवाता था। इससे पहले भी वह दो बार इसी तरीके से ड्रग्स मंगा चुका है। पुलिस को जानकारी मिली है। अब पुलिस खुद अपील कर रही है कि यह जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है कि बच्चे क्या कर रहे है, इसका ख्याल रखे।पुलिस को सबूत हाथ लगे है कि पकड़ एगए आरोपी छात्र के और भी साथी इस नशे का शिकार है, फिलहाल भोपाल पुलिस अब LSD ड्रग्स के नेक्सस का पता लगाकर इसे तोड़ने में जुट गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।