Balodabazar News: छत्तीसगढ़ में कलयुगी शिक्षक की काली करतूत! परीक्षा दिलाने आई छात्रा से की छेड़छाड़, कार्रवाई न होने पर उबला समाज

Balodabazar News: छत्तीसगढ़ में कलयुगी शिक्षक की काली करतूत! परीक्षा दिलाने आई छात्रा से की छेड़छाड़, कार्रवाई न होने पर उबला समाज

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 08:10 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 08:10 PM IST

Balodabazar News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • छात्रा से छेड़छाड़ मामले में घिरा शिक्षक,
  • कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर उतरा समाज,
  • परीक्षा दिलाने आई छात्रा से की छेड़छाड़,

बलौदाबाजार : Balodabazar News:  सुहेला स्थित शांतिदेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक कलयुगी शिक्षक शैलेष कुमार वर्मा द्वारा विद्यालय में पूरक परीक्षा देने आई कक्षा 11वीं की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना से साहू समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। उन्होंने विद्यालय की मान्यता समाप्त करने की माँग करते हुए बलौदा बाजार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।

Read More : नहीं खोली कुंडी तो मनचले ने ऐसे की हैवानियत! तंग आकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में लिखी पूरी आपबीती

Balodabazar News:  घटना 9 जून 2025 को विद्यालय समय में घटित हुई जब छात्रा पूरक परीक्षा देने स्कूल पहुँची थी। उसी दौरान परीक्षा केंद्र में शिक्षक द्वारा अनुचित व्यवहार किए जाने से छात्रा भयभीत हो गई। घटना की जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुँचा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जाँच प्रारंभ कर दी है। स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर आक्रोश फैल गया है।

Read More : Triple Talaq In Jabalpur: गर्लफ्रेंड से बात करने से मना करना पड़ा भारी! फोन पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, दो महीने पहले हुआ था निकाह

Balodabazar News:  परिजनों एवं समाज के लोगों ने आरोपी शिक्षक को तत्काल बर्खास्त करने विद्यालय की मान्यता समाप्त करने और प्राचार्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की माँग करते हुए बलौदा बाजार कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन सौंपा था। कलेक्टर द्वारा सात दिवस के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था परंतु निर्धारित समयावधि में कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण समाज के लोगों ने एक दिवसीय ध्यान आकर्षण प्रदर्शन किया। साहू समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

"शांतिदेवी विद्यालय छेड़छाड़ मामला" में आरोपी शिक्षक पर क्या कार्रवाई हुई है?

पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर शिक्षक शैलेष कुमार वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। समाज और परिजन आरोपी की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।

क्या "शांतिदेवी विद्यालय की मान्यता समाप्त" की गई है?

अब तक विद्यालय की मान्यता समाप्त नहीं की गई है, लेकिन साहू समाज द्वारा ज्ञापन देने और प्रदर्शन करने के बाद प्रशासनिक स्तर पर निर्णय की प्रतीक्षा की जा रही है।

"बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी" ने क्या कार्रवाई का आश्वासन दिया है?

कलेक्टर ने 7 दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन तय समय में ठोस कार्रवाई न होने से समाज में नाराजगी है।

"कक्षा 11वीं छात्रा छेड़छाड़ मामला बलौदाबाजार" को लेकर समाज की क्या मांगें हैं?

साहू समाज ने आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने, विद्यालय की मान्यता रद्द करने और प्राचार्य पर भी प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

क्या "बलौदाबाजार छेड़छाड़ प्रकरण" में आगे कोई आंदोलन होगा?

समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।