Harsha Richhariya Video | Photo Credit: @host_harsha
This browser does not support the video element.
Harsha Richhariya Suicide News: भोपाल। महाकुंभ से फेमस हुई हर्षा रिछारिया ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हर्षा रिछारिया ने सुसाइड अटेम्प्ट करने की बात की कही है।
वीडियो में हर्षा रिछारिया ने कहा कि, किसी सुबह आप लोग सुनेंगे कि ‘हर्षा रिछारिया ने सुसाइड कर लिया। अब मेरी हिम्मत टूट रही है। कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे पुराने वीडियो को वायरल कर कहा जा रहा की ये साध्वी नहीं है।
हर्षा ने आगे कहा कि, मैंने कभी खुद को साध्वी नहीं कहा। पुराने वीडियो के साथ साथ एआई से फेक वीडियो जनरेट कर कुछ लोग वायरल कर रहे हैं। मेरे पास उन सारे लोगों के नाम है और सुसाइड नोट में वो सभी नाम में लिख कर जाऊंगी।