‘सीधी पेशाब कांड’ मामले में मायावती ने BJP पर लगाए आरोप, कहा- जितनी भी निन्दा की जाए कम, ट्वीट कर की ये मांग….
Mayawati accuses BJP in 'sidhi Peshab' case इस पर बीएसपी चीफ मायावती की प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी नेता के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी..
Mayawati accuses BJP in 'sidhi Peshab' case
Mayawati accuses BJP in ‘sidhi pee scandal’ : भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक व्यक्ति द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज किया। पेशाब करते हुए वायरल वीडियो में आरोपी बीजेपी नेता के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। वहीं इसपर बीएसपी चीफ मायावती की प्रतिक्रिया आई है।
मायावती ने ट्वीट कर की ये मांग
मायावती ने कहा, “मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद।”
1. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) July 5, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए थे कड़े कार्रवाई के आदेश
आपको बताएं की घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए। CM ने कहा कि उसने मानवता को कलंकित किया है।
Mayawati accuses BJP in ‘sidhi Peshab’ case : ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा, कठोरतम शब्द भी कम है। मैंने निर्देश दिए हैं कि कठोरतम सजा दी जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसी कार्रवाई जो उदाहरण बने…अपराधी को कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता और ना कोई पार्टी होती है अपराधी केवल अपराधी है उसे सजा मिलेगी।

Facebook



