Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में मोदी..क्या कह रहे विरोधी? क्या सत्ता और संगठन के लिए विशेष संदेश लेकर आ रहे हैं पीएम मोदी ?

Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में मोदी..क्या कह रहे विरोधी? क्या सत्ता और संगठन के लिए विशेष संदेश लेकर आ रहे हैं पीएम मोदी ?

Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में मोदी..क्या कह रहे विरोधी? क्या सत्ता और संगठन के लिए विशेष संदेश लेकर आ रहे हैं पीएम मोदी ?

Face To Face Madhya Pradesh/ Image Credit: IBC24

Modified Date: February 20, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: February 20, 2025 11:49 pm IST

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh:  प्रधानमंत्री मोदी बहुत जल्द मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं और पीएम के इस दौरे पर सियासत अभी से गर्म होने लगी है। दरअसल, पीएम बनने के बाद वो पहली बार मध्यप्रदेश में नाइट स्टे करेंगे न सिर्फ नाइट स्टे बल्कि एक बड़ी बैठक भी वो करने जा रहे हैं। मुमकिन है सत्ता और संगठन को कसने के खास मिशन पर पीएम आ रहे हो उनके इस दौरे पर विपक्ष भी खासा मुखर है। जाहिर तौर पर इससे प्रदेश में नई सियासी टकराहट देखने को मिल रही है।

Read More: Panchayat polls in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 77.06 प्रतिशत मतदान, 43 विकास खंडों में हुआ मतदान

2014 के बाद पहली बार मध्यप्रदेश में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात गुजारेंगे। नरेंद्र मोदी भोपाल में पहली बार मध्यप्रदेश के विधायकों,मंत्रियों लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक करने जा रहे है। यह बैठक 23 फरवरी की शाम को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी, जहां पीएम नरेंद्र मोदी करीब दो घंटे तक संवाद करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के विधायकों,सांसदों,पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में संगठन की नब्ज टटोलेंगे तो केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों की संगठन और सत्ता के कामों में भागीदारी की भी समीक्षा करेंगे। मोदी के दौरे के पहले सियासत भी शुरू हो गई है विपक्ष ने एमपी बीजेपी के सत्ता और संगठन पर पर सवाल उठाते हुए मोदी से ही जवाब माँगा है तो बीजेपी ने विपक्ष को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी है।

 ⁠

Read More: CG Ki Baat: मिली जमानत..शुरू सियासत, संविधान की दुहाई..नई लड़ाई, देवेंद्र यादव के बेल से क्या प्रदेश में सियासी संघर्ष तेज होगी?

Face To Face Madhya Pradesh: मोदी सर की सत्ता और संगठन की क्लास में मुख्यमंत्री,राज्य सरकार के मंत्री,केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, पदाधिकारी सबको जवाब देने होंगे। एमपी बीजेपी का संगठन देश में सबसे आदर्श मना माना जाता है तो वही गुजरात के बाद एमपी ही एक ऐसा राज्य है जहां दो दशकों से बीजेपी सत्ता में है और नरेंद्र मोदी एमपी बीजेपी के संगठन को बहुत करीब से जानते है क्योंकि वह एमपी संगठन में प्रभारी के तौर पर काम कर चुके है इसलिए मोदी की च्वाइस वाला राज्य मध्यप्रदेश रहा है। पीएम मोदी ने पिछले साल भुवनेश्वर में ओडिशा के बीजेपी विधायकों और सांसदों के साथ इस तरह की बैठक कर चुके है। ओडिशा जैसी ही बैठक पीएम मोदी मध्यप्रदेश में भी करने जा रहे हैं।

 


लेखक के बारे में