Mohan Cabinet Meeting Today: मोहन कैबिनेट की आज अहम बैठक, किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी के देने सहित इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर / Image: MP DPR
भोपाल: Mohan Cabinet Meeting Today सीएम मोहन यादव ने आज अपने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई है, जो दोपहर 11 बजे आयोजित की गई है। बताया जा रहा है कि सरकार आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में किेसानों और बच्चों के हित में बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकार के ये फैसला किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
Mohan Cabinet Meeting Today: मिली जानकारी के अनुसार मोहन कैबिनेट की बैठक में आज किसानों को सोलर पंप पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी देने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि उर्जा विभाग ने वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा था कि जिन किसानों के पास अस्थायी बिजली कनेक्शन के तहत जिस क्षमता (हॉर्स पावर) का पंप मोटर है, उन्हें उसी क्षमता का सोलर पंप उपलब्ध कराया जाए। अगर कैबिनेट की बैठक में आज इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो किसानों के लिए बड़ी राहत होगी।
वहीं, ‘मिशन वात्सल्य’ योजना में बदलाव के मुद्दे पर भी आज कैबिनेट मंत्रियों के बीच चर्चा हो सकती है, जिसके बाद इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। बैठक के दौरान इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि का केंद्र से 60 फ़ीसदी और राज्य से 40 फ़ीसदी राशि देने का प्रस्ताव रखा जाएगा। बता दें कि ‘मिशन वात्सल्य’ योजना के तहत सरकार की ओर से जिनके माता-पिता नहीं हैं उन बच्चों को हर महीने 4000 रुपए भुगतान किया जाता है।