MP Congress Meet Governor : मध्यप्रदेश में 9 दिन का बजट सत्र, राज्यपाल से मिले कांग्रेस विधायक, नेता प्रतिपक्ष ने कह दी ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश में 9 दिन का बजट सत्र, राज्यपाल से मिले कांग्रेस विधायक..MP Congress Meet Governor: 9 day budget session in Madhya Pradesh

MP Congress Meet Governor: IBC24

भोपाल : MP Congress Meet Governor : मध्य प्रदेश में विधानसभा के सत्र की समयावधि बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कर रहे थे। राजभवन में करीब 15 मिनट की मुलाकात में कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से विधानसभा सत्र के दौरान अधिक समय देने की अपील की, ताकि हर विभाग के मामलों पर चर्चा की जा सके।

Read More : Zomato Name Change: Zomato ने बदला अपना नाम, अब इस नाम से मिलेगी नई पहचान, जानें कंपनी ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान

MP Congress Meet Governor : राज्यपाल से मुलाकात के बाद उमंग सिंघार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “एमपी में आपातकाल की स्थिति बनी हुई है। आमतौर पर बजट सत्र का समय एक महीने का होता था, जिसमें सभी विभागों पर चर्चा होती थी, लेकिन अब यह समय घटा दिया गया है। हमने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है। पहले विपक्ष से भी बात होती थी, लेकिन अब लोकतंत्र की हत्या हो रही है। राज्यपाल को इस मामले में हस्तक्षेप करना होगा।” उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार विपक्ष के सवालों से घबराई हुई है और जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार वादों से मुंह मोड़ रही है और स्कूटी वितरण योजना पर भी सवाल उठाए हैं। “बजट में स्कूटी देने का कोई प्रावधान नहीं था, और अब सरकार आनन-फानन में यह योजना लागू कर रही है,” सिंघार ने कहा।

Read More : IND vs ENG Nagpur ODI: पहले ODI में टीम इंडिया ने वसूल लिया ‘जीत का लगान’.. इंग्लैण्ड को दी 4 विकेट से शिकस्त, देखें पूरी Highlights

सौरव शर्मा मामले और अन्य मुद्दे

MP Congress Meet Governor : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के पोस्ट पर सिंघार ने कहा कि, “हम पहले से ही यह मुद्दा उठा रहे थे, और अब उनकी पार्टी के नेता भी सवाल उठा रहे हैं। जब CDR (Call Detail Records) सामने आएंगे, तो सरकार हिल जाएगी।” इसके अलावा, उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि, “टोल पर साइड में रास्ता खोला गया है और वहां से अवैध वसूली हो रही है।” मंग सिंघार ने कहा, “एमपी में शराब बंदी होती है, तो गुजरात में बापू का सपना पूरा होगा।” इस बयान के माध्यम से उन्होंने शराब की स्थिति को लेकर भी सवाल उठाए हैं और राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं।

No products found.

Last update on 2025-12-08 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

कांग्रेस ने विधानसभा सत्र की समयावधि बढ़ाने की मांग क्यों की है?

कांग्रेस ने मांग की है कि सत्र की समयावधि बढ़ाई जाए ताकि सभी विभागों पर विस्तृत चर्चा हो सके।

उमंग सिंघार ने स्कूटी वितरण योजना पर क्या कहा?

उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि बजट में स्कूटी देने का कोई प्रावधान नहीं था और अब सरकार इसे जल्दबाजी में लागू कर रही है।

उमंग सिंघार ने राज्यपाल से क्या अपील की?

उन्होंने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने और विधानसभा सत्र की समयावधि बढ़ाने की मांग की है ताकि विपक्षी सवालों का जवाब दिया जा सके।

सौरव शर्मा मामले में उमंग सिंघार का क्या बयान था?

उमंग सिंघार ने कहा कि वे पहले से ही सौरव शर्मा मामले पर सवाल उठा रहे थे और अब उमा भारती और उनके पार्टी के नेता भी सवाल उठा रहे हैं।