MP News: फरार TI और ASI पर 2-2 लाख का इनाम घोषित, देवा पारधी की हिरासत मौत के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, सीबीआई जांच जारी

MP News: फरार TI और ASI पर 2-2 लाख का इनाम घोषित, देवा पारधी की हिरासत मौत के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, सीबीआई जांच जारी

MP News: फरार TI और ASI पर 2-2 लाख का इनाम घोषित, देवा पारधी की हिरासत मौत के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, सीबीआई जांच जारी

MP News /Image Source: IBC24


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: September 25, 2025 / 11:04 am IST
Published Date: September 25, 2025 11:04 am IST
HIGHLIGHTS
  • गुना में देवा पारधी की हिरासत में मौत,
  • फरार पुलिस कर्मियों की तलाश में इनाम की घोषणा,
  • फरार TI और ASI पर 2-2 लाख का इनाम घोषित,

भोपाल : MP News:  गुना जिले में देवा पारधी की हिरासत में मौत के मामले में दो पुलिस कर्मी फरार हैं जिन पर दो-दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। म्याना थाने के टीआई संजीत सिंह और ASI उत्तम सिंह कुशवाहा फरार हैं और दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो कर रही है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें उपनिरीक्षक देवराज सिंह परिहार, नगर निरीक्षक जुबैर खान और एक अन्य आरोपी शामिल हैं। देवा पारधी की हिरासत में मौत के बाद से यह मामला तेजी से सुर्खियों में है और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

MP News:  फरार अधिकारियों की खोज जारी है और पुलिस प्रशासन ने इनाम की घोषणा कर उनकी जल्द गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत लगा दी है। CBI मामले की निष्पक्ष जांच कर रहा है ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके और इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।