Publish Date - July 20, 2025 / 08:27 AM IST,
Updated On - July 20, 2025 / 08:33 AM IST
MP News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
प्रदेश के 250 निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त,
जमीन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर हुई मान्यता रद्द,
रजिस्ट्री के कागजों में भी पाई गई कमी,
भोपाल: Bhopal News: मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के 250 निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त कर दी है। इन स्कूलों की ज़मीन से जुड़े दस्तावेज़ अपूर्ण पाए गए थे। स्कूल प्रबंधन भूमि स्वामित्व से संबंधित वैध रजिस्ट्री दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर पाया जिसके चलते यह सख्त निर्णय लिया गया है।
MP News: शिक्षा विभाग के अनुसार इन स्कूलों द्वारा प्रस्तुत किए गए रजिस्ट्री के कागज़ों में गंभीर कमियां मिलीं। कई मामलों में स्कूल बिना वैध भूमि अधिकारों के वर्षों से संचालित हो रहे थे। यह कार्रवाई शिक्षा मंत्री द्वारा समीक्षा के बाद की गई जिसमें कुल 350 स्कूलों के प्रकरण उनके समक्ष प्रस्तुत किए गए थे।
MP News: इन 250 स्कूलों की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है। भोपाल ज़िले के 12 स्कूल भी इस सूची में शामिल हैं जिनमें अंकुर हायर सेकेंडरी, सेवन हिल्स, प्रीति हायर सेकेंडरी, राजपुष्पा, पार्थ और ज्ञान कृष्णा जैसे नाम प्रमुख हैं।
मध्य प्रदेश में कितने निजी स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है?
"मध्य प्रदेश स्कूल मान्यता रद्द" के तहत कुल 250 निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त की गई है।
मध्य प्रदेश में स्कूलों की मान्यता क्यों रद्द की गई?
"स्कूल मान्यता रद्द कारण" – स्कूलों द्वारा भूमि स्वामित्व से जुड़े वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किए गए थे, जिससे यह कार्रवाई की गई।
क्या भोपाल के भी स्कूलों पर कार्रवाई हुई है?
हाँ, "भोपाल स्कूल मान्यता रद्द सूची" में 12 स्कूल शामिल हैं जैसे अंकुर हायर सेकेंडरी, सेवन हिल्स, प्रीति हायर सेकेंडरी आदि।
जिन स्कूलों की मान्यता रद्द हुई है, क्या वे दोबारा शुरू हो सकते हैं?
"मान्यता रद्द स्कूल फिर से शुरू होंगे?" – यदि वे स्कूल शिक्षा विभाग को सभी वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत करते हैं और नियमों का पालन करते हैं, तो दोबारा मान्यता मिल सकती है।
स्कूल मान्यता रद्द होने से छात्रों का क्या होगा?
"स्कूल बंद होने पर छात्र क्या करें?" – शिक्षा विभाग छात्रों को अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में स्थानांतरित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेगा।