MPPSC Exam 2023 Latest Update
भोपाल। MPPSC Exam Alert : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की तारीख तय कर दी है। जिसके बाद से उम्मीदवार जी जान से परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच भिंड के छात्र ने जनहित याचिका दाखिल कर कहा है बड़ा सवाल उठाया है कि साल 2019 और 2020 सत्र की एमपी पीएससी परीक्षा के परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार में भालू का आतंक, हमले में एक किसान की मौत, ग्रामीणों में दहशत
MPPSC Exam Alert : इसके अलावा याचिकाकर्ता आकाश ने पीएससी की परीक्षा रद्द कर तारीख को आगे बढ़ाने की गुहार कोर्ट से लगाई है। हालांकि कोर्ट ने आकाश की याचिका को खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने मां के जन्मदिन पर लिखा ब्लॉग, मां के बलिदानों और जीवन के ऐसे पहलुओं का किया जिक्र…देखें
MPPSC Exam Alert : हाई कोर्ट ने कहा कि स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले तारीख जरी होने की वजह से इसे बदला नहीं जा सकता। मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने राज्य सरकार व एमपीपीएससी को नोटिस जारी कर 2 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। एमपीपीएससी के अधिवक्ता कमल नाथ नायक और पराग तिवारी ने कोर्ट को बताया की परीक्षा का कैलेंडर 18 फरवरी को ही जारी कर दिया था। जिसके बाद आयोग ने चुनाव की घोषणा की थी।