MP transporters news
MP transporters strike: भोपाल। मध्य प्रदेश की सीमाओं पर बने परिवहन जांच चौकी पर वाणिज्यिक वाहनों से होने वाली अवैध वसूली को रोकने के लिए ट्रांसपोर्टर लामबंद हो चुके हैं। ट्रांसपोर्टरों ने सरकार को 15 अगस्त तक सभी जांच चौकी बंद करने की अंतिम चेतावनी देते हुए बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। जिसेक बाद ऐसा माना जा रहा है कि 16 अगस्त से ट्रांसपोर्टर्स हड़ताल कर सकते है।
MP transporters strike: भोपाल सहित प्रदेशभर में 9 लाख से ज्यादा ट्रक चल रहे है। जिसके बाद ट्रांसपोर्टर्स ने की 47 अवैध चैक पोस्ट बन्द करने की मांग कर रहे है। मांग न पूरे नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है। ट्रांसपोर्टरो का कहना है कि रोजाना करीब 60 हजार वाहनों से अवैध वसूली होती है। इसे रोकने के लिए सरकार के गुहार लगाई है लेकिन बाबजूद इसके अगर अवैध वसूली नहीं रोकी जाती है तो ट्रांसपोर्टर्स हड़ताल की राह पर चले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- राजधानी में NIA की दबिश जारी, टेरर फंडिग मामले में शामिल इस संदिग्ध की तलाश कर रही टीम
ये भी पढ़ें- इन राशियों के जातकों की चमकने जा रही किस्मत, शुक्र के गोचर से बन रहा गजलक्ष्मी राजयोग