MP Weather News: नवंबर में ही तोड़े पुराने रिकॉर्ड, अब ठंड का सिलसिला फिर से होगा शुरू, दिसंबर के पहले हफ्ते में ठिठुरने वाले हैं मध्यप्रदेश वासी…

मध्यप्रदेश में ठंड का असर अगले दो दिन में फिर बढ़ने की संभावना है।

MP Weather News: नवंबर में ही तोड़े पुराने रिकॉर्ड, अब ठंड का सिलसिला फिर से होगा शुरू, दिसंबर के पहले हफ्ते में ठिठुरने वाले हैं मध्यप्रदेश वासी…

mp weather news/ image source: IBC24

Modified Date: November 26, 2025 / 08:13 am IST
Published Date: November 26, 2025 8:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में अगले दो दिन में ठंड का असर फिर बढ़ेगा।
  • भोपाल, इंदौर, उज्जैन में बादलों की वजह से दिन का तापमान बढ़ा।
  • पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, लेकिन उत्तर की ठंडी हवाएं नहीं आईं।

MP Weather News: भोपाल: मध्यप्रदेश में ठंड का असर अगले दो दिन में फिर बढ़ने की संभावना है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में मौसम में हल्की बादलों की वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। मौसम विशेषज्ञ अरुण शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बादल जरूर छाए हैं, लेकिन इस समय बारिश की संभावना नहीं है।

एमपी में फिलहाल फीकी पड़ रही ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी राज्यों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, लेकिन वर्तमान में हवा की दिशा बदलने के कारण उत्तर की ठंडी हवाएं मध्यप्रदेश तक नहीं पहुँच रही हैं। दूसरी ओर, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) की वजह से प्रदेश में हल्के बादल हैं। इसके चलते दिन में हल्की ठंडक बढ़ी है, जबकि रात के तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बीते दिनों ऐसा रहा मौसम

MP Weather News: सोमवार और मंगलवार को मौसम का हाल देखें तो भोपाल में तापमान 15.4 डिग्री, इंदौर में 16.8 डिग्री, ग्वालियर में 10 डिग्री, उज्जैन में 16.7 डिग्री और जबलपुर में 15 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, नौगांव, रीवा, मुरैना, खजुराहो, चित्रकूट और दतिया में पारा 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया। नौगांव में 8 डिग्री, रीवा में 8.9 डिग्री, मुरैना में 9.4 डिग्री, खजुराहो में 9.6 डिग्री, चित्रकूट में 9.7 डिग्री और दतिया में 9.9 डिग्री पारा रहा।

 ⁠

भले ही दिन का मौसम सर्द रहा, लेकिन भोपाल समेत कई शहरों में पारा 25 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। इस बार मध्यप्रदेश ने नवंबर में ही रिकॉर्ड तोड़े। भोपाल में 84 साल बाद सबसे ज्यादा ठंड पड़ी, वहीं इंदौर में 25 साल का रिकॉर्ड टूटा। पिछले 15 दिन तक प्रदेश में शीतलहर चली, लेकिन नवंबर के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार ठंड का दौर 6 नवंबर से शुरू हुआ था। सामान्यतः नवंबर के दूसरे पखवाड़े में तेज ठंड पड़ती है, लेकिन इस बार पहाड़ी राज्यों में समय से पहले हुई बर्फबारी ने मध्यप्रदेश में शीतलहर को बढ़ा दिया। भोपाल में लगातार 15 दिन तक शीतलहर रही, जो साल 1931 के बाद सबसे लंबी शीतलहर रिकॉर्ड रही। इसी दौरान रात का तापमान 5.2 डिग्री तक गिरा, जो ओवरऑल रिकॉर्ड बन गया।

दिसंबर के पहले सप्ताह में बढ़ेंगी ठंड

MP Weather News: वर्तमान में हवा की दिशा बदल चुकी है, जिससे प्रदेश में उत्तर से ठंडी हवाएं नहीं आ रही हैं। इस कारण पिछले चार दिन से कहीं भी शीतलहर नहीं रही और ऐसा ही मौसम अगले चार दिन तक बना रहेगा। हालांकि, रात के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट की संभावना है। दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड का दौर फिर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने सुबह और रात में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते नागरिकों को सुरक्षित ड्राइविंग करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, स्वास्थ्य और फसलों को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है। एक्सपर्टों ने कहा कि सुबह कोहरे और ठंड के असर को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है।

 इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।