MP Weather Update: राजधानी सहित इन जिलों में हीट वेव की चेतावनी, 23 साल बाद अप्रैल में जून जैसा तापमान

राजधानी सहित इन जिलों में हीट वेव की चेतावनी...MP Weather Update: Heat wave warning in these districts including the capital

MP Weather Update: राजधानी सहित इन जिलों में हीट वेव की चेतावनी, 23 साल बाद अप्रैल में जून जैसा तापमान

MP Weather Update | Image Source | IBC24

Modified Date: April 8, 2025 / 07:08 am IST
Published Date: April 8, 2025 7:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल में गर्मी का कहर जारी,
  • 23 साल बाद अप्रैल में जून जैसा तापमान,
  • गुजरात-राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाएं बनीं वजह,

भोपाल: MP Weather Update: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में इस बार अप्रैल की शुरुआत ने ही जून जैसी गर्मी का अहसास करा दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक गर्मी का सितम लगातार जारी रहेगा। खासकर ग्वालियर-चंबल, रतलाम और राजगढ़ जैसे इलाकों में हीट वेव (लू) की चेतावनी जारी की गई है।

Read More :  Politics on Petrol Diesel Price: मोदी सरकार ने बढ़ाई पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी, कांग्रेस ने पूछा- कहां से आती है इतनी बेशर्मी?

23 साल बाद अप्रैल में जून जैसी तपिश

MP Weather Update:  मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 23 वर्षों में पहली बार अप्रैल की शुरुआत में ही तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। यह स्थिति सामान्य से कहीं अधिक है और लोगों को गर्मी से बचाव के लिए खास एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

 ⁠

Read More :  NTPC Share Price: गिरते बाजार में NTPC स्टॉक का सधा प्रदर्शन, एक्सपर्ट ने दिया 475 रुपये का टारगेट – NSE:NTPC, BSE:532555

गुजरात-राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाएं बनीं वजह

MP Weather Update:  गर्मी बढ़ने का प्रमुख कारण गुजरात और राजस्थान से आने वाली गर्म हवाएं हैं, जो मध्यप्रदेश में लू का असर ला रही हैं। इन हवाओं के कारण तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है, और उमस भी बढ़ गई है। हालांकि राहत की खबर यह है कि 11 अप्रैल से बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं। इससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है और मौसम थोड़ी राहत दे सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।