Preparation for indefinite strike from June 2
MP’s 32 thousand health workers are on strike : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी के जेपी अस्पताल में एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी प्रर्दशन कर रहे है। प्रदेश में लगभग 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है। आज हड़ताल का 17वां दिन है। सभी पदाधिकारी भोपाल में मौजूद है। 8 मई को सीएम हाउस का घेराव करेंगे।