One vote one note campaign

MP News : एक वोट एक नोट अभियान..! लोगों ने कांग्रेस पार्टी पर चढ़ाया चढ़ावा, एक महिला ने दिए 500 रुपए

One vote one note campaign: बीजेपी सरकार ने हमारे खाते फ्रीज़ कर दिए हैं,ऐन मौके पर हमें आयकर के नोटिस दिए जा रहे हैं।

Edited By :   |  

Reported By: Naveen Singh

Modified Date:  March 31, 2024 / 02:31 PM IST, Published Date : March 31, 2024/2:31 pm IST

One vote one note campaign : भोपाल। कांग्रेस की माली हालत ठीक नहीं चल रही है। आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही कांग्रेस अब वोटरों के सहारे चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। दरअसल आज कांग्रेस ने एक वोट एक नोट अभियान की शुरुआत भोपाल से की है। कांग्रेस ने आज न्यू मार्केट में दुकानदारों और आम लोगों से कांग्रेस को आर्थिक मदद देने की अपील की। कई लोगों ने कांग्रेस को 10 रुपए से 500 रुपयों तक की मदद की है। न्यू मार्केट में सबसे पहले एक महिला ने कांग्रेस के दान पात्र में 500 रुपए का चढ़ावा चढ़ाया है।

Raed More: Sagar News : धार्मिक गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुआ पथराव, थाने पहुंचे बीजेपी के नेता 

One vote one note campaign : पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हमारे खाते फ्रीज़ कर दिए हैं,ऐन मौके पर हमें आयकर के नोटिस दिए जा रहे हैं। मोदी सरकार आर्थिक अराजकता की ओर देश को ले जा रही है। वहीं भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव के वक्त बीजेपी सरकार ने हमारे खाते बैन कर दिए हैं इसलिए अब हम लोगों से मदद मांग रहे हैं चुनाव लड़ने की।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp