“दूसरे त्योहारों की तरह अंबेडकर जयंती को भी हो ड्राई डे घोषित”, कांग्रेस विधायक की सरकार से मांग

PC sharma on Ambedkar Jayanti पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार से की मांग, अंबेडकर जयंती पर भोपाल में हो शराब बंदी

  •  
  • Publish Date - April 4, 2023 / 11:30 AM IST,
    Updated On - April 4, 2023 / 12:07 PM IST

PC sharma on Ambedkar Jayanti: भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने अंबेडकर जयंती पर भोपाल में ड्राई डे घोषित किए जाने की प्रशासन से मांग की है। प्रशासन से मांग करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जिस तरह से बाकी राष्ट्रीय त्यौहारों पर ड्राई डे रखा जाता है, उसी प्रकार अंबेडकर जयंती पर भी भोपाल में शराब बंदी की जानी चाहिए। मैं मांग करता हूं जिले के नए कलेक्टर और संभागायुक्त से कि, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर ड्राई डे घोषित किया।

PC sharma on Ambedkar Jayanti: बीजेपी विधायक सुबेदार सिंह रजौधा के वायरल वीडियो को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी लंबी-लंबी बात कर रही है। लेकिन, बीजेपी के ही विधायक कह रहे हैं कि, वो खुद ही ठेकेदार हैं तो शराब बंदी कैसे होगी। पूरे प्रदेश का यही हाल है, अधिकतर ठेकेदार बीजेपी के नेता ही है। नई शराब नीति सरकार लेकर आई है अब और लोग रोड पर शराब पीएंगे। क्योंकि, शराब ले जाने की बात सरकार ने कही है। लेकिन, वहां से निकलते ही पुलिस चालान बना देती है। मेरा कहना है कि शराब बंदी करनी है तो टोटल शराब बंदी करनी चाहिए। इनकी नेता उमाभारती भी कह चुकीं हैं। इस सरकार में ये गोरखधंधा चल रहा है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामले पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री का बयान, संक्रमण को लेकर कही ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें- 16 अप्रैल को RSS चीफ रहेंगे प्रदेश के दौरे पर, इन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें