Satpura Bhavan fire update : सतपुड़ा भवन में लगी आग पर सियासी घमासान शुरू, पूर्व मंत्री PC शर्मा ने CM शिवराज पर बोला हमला, जानें क्या कहा…
PC Sharma's tweet on fire in Satpura Bhavan: सतपुड़ा भवन के स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय में आग लगने के बाद पीसी शर्मा ने ट्वीट किया है।
PC Sharma's tweet on fire in Satpura Bhavan
PC Sharma’s tweet on fire in Satpura Bhavan : भोपाल। सतपुड़ा भवन में आग लगने से प्रदेश में सियासी घमासान मच चुका है। लगातार इस पर कांग्रेसियों के कई बयान सामने आ रहे है। इसी बीच सतपुड़ा भवन के स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय में आग लगने के बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकारी रिकॉर्ड भवन में अगर आग लगी तो समझो सरकार गई। गुनाह मिटा दिए गए। शिवराज जी और उनकी सरकार कीएचला चली की बेला है।

Facebook



