प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार के घोटालों पर बोला था हमला, आग लगी है या फिर…अरुण यादव ने ट्वीट कर साधा निशाना

Priyanka Gandhi attacked the scams of the state government, is there a fire or else… Arun Yadav targeted by tweeting

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 07:22 PM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 07:22 PM IST

Arun Yadav’s tweet on fire Satpura Bhawan : भोपाल। सतपुड़ा भवन में लगी आग पर सियासत शुरू हो चुकी है। इस पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रियंका गांधी ने जबलपुर में घोटालों पर हमला बोला था। जिसके बाद सतपुड़ा भवन में आग लग गई। जिससे कई महत्वपूर्ण फाइल जलकर राख हो गई है। यह घोटालों की फाइल जलाने की साजिश तो नहीं है। यह आग मप्र में बदलाव के संकेत दे रही है।

read more : Satpura building fire update : सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची CISF की टीम 

Arun Yadav’s tweet on fire Satpura Bhawan : बता दें कि शाम को राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई है। बता दें कि आदिम जाति क्षेत्रिय विकास परियोजना ऑफिस में आग लगी है। भवन के तीसरे में मंजिल में आग लगी। वहीं भवन में आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात बताया जा रहा है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। चारों ओर केवल धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। आग बुझाने के लिए प्रशासन ने सीएआईएसएफ को बुलाया है। आग बुझाने के लिए मौके पर सीएआईएसएफ की टीम जुटी है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें