‘भारत हिन्दू राष्ट्र इस पर बहस का प्रश्न ही नहीं… यहाँ पहले ही 82 फ़ीसदी जनता हिन्दू’ : PCC चीफ कमलनाथ
PCC Chief Kamal nath on Hindu Rashtra
भोपाल: भारत हिन्दू राष्ट्र है या नहीं है इसपर बहस की क्या जरूरत? भारत की 82 प्रतिशत जनता पहले ही हिन्दू है। ऐसे में क्या यह कहने की कोई जरूरत है? यह तमाम बातें कही है मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ ने। (PCC Chief Kamal nath on Hindu Rashtra) कमलनाथ प्रेसवार्ता ले रहे थे और मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। मीडिया ने उनसे बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र कृष्णा शांस्त्री के भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाये जाने के दावे पर राय मांगी थी। हालाँकि कमलनाथ ने पहले इससे इंकार किया की बाबा बागेश्वर ने ऐसा कुछ कहा है लेकिन फिर कहा कि भारत में 82 प्रतिशत जनता हिन्दू है ऐसे में इस सवाल का कोई मतलब ही नहीं।
#WATCH आंकड़े बताते हैं कि देश में 82 फीसदी लोग हिंदू हैं…जब किसी देश में इतने ज्यादा प्रतिशत में हिंदू हैं तो क्या यह कहने की जरूरत है या यह बहस का विषय भी है कि यह 'हिंदू राष्ट्र' है?: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 'हिंदू राष्ट्र' की वकालत करने के… pic.twitter.com/BtaXSgwYoo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023
प्रमोद कृष्णनम ने की घेराबंदी
दरअसल बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कमलनाथ के रिश्ते इन दिनों चर्चा में है। कमलनाथ ने अपने निजी विमान से बाबा बागेश्वर को छिंदवाड़ा बुलाकर तीन दिनों का दरबार लगवाया। यह दरबार 5 से 7 अगस्त तक आयोजित हुआ। जिसके बाद से ही कमलनाथ वामपंथियों के निशाने पर है। इतना ही नहीं बल्कि खुद उनकी पार्टी के नेता प्रमोद कृष्णम ने भी कमलनाथ की आलोचना करते हुए लिखा कि ‘मुसलमानों के ऊपर बुलडोजर चलाने और आरएसएस का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लम-खुल्ला वकालत करके संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता। आज रो रही होगी गांधी की आत्मा और तड़प रहे होंगे पंडित नेहरू और भगत सिंह, (PCC Chief Kamal nath on Hindu Rashtra) लेकिन सेकुलरिज्म के ध्वजवाहक जयराम रमेश दिग्विजय सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सब खामोश हैं।’
मुसलमानों के ऊपर “बुलडोज़र”
चढ़ाने और RSS का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लमखुल्ला वकालत कर के “संविधान”
की धज्जियाँ उड़ाने वाले “भाजपा”
के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता,आज रो रही होगी गांधी की “आत्मा” और तड़प रहे होंगे पंडित नेहरू और भगत…— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 6, 2023

Facebook



