प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 17 सितंबर को दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बता दें की यशोभूमि विश्व स्तरीय एक्सपो सेंटर है। पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे।
PM Modi MP Visit Plan B: भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 14 सितंबर को मध्य प्रदेश के बीना दौरे पर है। पीएम मोदी फिलहाल राजधानी भोपाल पहुंच चुकें है। वे आज एमपी को कई बड़ी सौगात देने के लिए बीना आए हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीना को 49,000 करोड़ के पेट्रोकेमिकल परिसर की आधारशिला रखेंगे। बीना में जहां एक और पीएम मोदी के स्वागत की भव्य तैयारियां की गई है। वहीं सुरक्षा की भी पुख्ता इंतजाम किए गए। इसके अलावा प्रशासन ने पीएम का प्लान बी भी तैयार रखा है।
PM Modi MP Visit Plan B: मौसम में ज्यादा खराबी और तेज बारिश के चलते पीएम मोदी के दौरे के लिए प्रशासन ने प्लान B तैयार किया है जिसके तहत पीएम राजभवन से वर्चुअली लोकार्पण कर सकते है। मौसम खराब होने के चलते अगर पीएम बीना नहीं पहुंच पाते है तो वह वर्चुअली बीना में पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे।