PM Modi MP Visit : पीएम मोदी के MP दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बदले रहेंगे शहर के कई रूट, इन रास्तों पर जाने से बचें
पीएम मोदी के MP दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...PM Modi MP Visit: Tight security arrangements for PM Modi's MP visit
PM Modi MP Visit | Image Source | Narendra Modi X
- कल एमपी दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी,
- एसपीजी ने संभाला कार्यक्रम स्थल का मोर्चा
- 23 फरवरी को ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंधित मार्ग
भोपाल : PM Modi MP Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को भोपाल दौरे पर आ रहे हैं, जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा की कमान संभाल ली है।
एसपीजी ने संभाला कार्यक्रम स्थल का मोर्चा
PM Modi MP Visit : प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसपीजी और स्थानीय पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा जांच तेज कर दी है। हर स्थान पर बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
फाइनल रिहर्सल आज फिर
PM Modi MP Visit : भोपाल में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर आज एक बार फिर सुरक्षा बलों द्वारा फाइनल रिहर्सल किया जाएगा। यह रिहर्सल ओल्ड एयरपोर्ट से राजभवन और मानव संग्रहालय तक किया जाएगा। इसमें सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ यातायात पुलिस भी शामिल रहेगी।
23 फरवरी को ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंधित मार्ग
PM Modi MP Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए 23 फरवरी की सुबह से ही भोपाल शहर में ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा। प्रशासन ने आम जनता को सलाह दी है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें। कुछ मार्गों पर आम जनता का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
प्रभावित मार्ग
- ओल्ड एयरपोर्ट से राजभवन मार्ग
- मानव संग्रहालय के आसपास के मार्ग
- भेल क्षेत्र के कुछ मार्ग
- एमपी नगर और विधानसभा क्षेत्र के आसपास के मार्ग

Facebook



