PM Modi 75th Birthday | Image Source | IBC24 File Photo
भोपाल: PM Modi Visit MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के आनंदपुर धाम में आयोजित वार्षिक वैशाखी मेले के कार्यक्रम में शामिल होंगें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर को प्रदेश के लिए सौभाग्यपूर्ण और गौरवशाली क्षण बताया।
PM Modi Visit MP: डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का दो माह के भीतर पुनः प्रदेश आगमन यह दर्शाता है कि मध्यप्रदेश विकास और सांस्कृतिक उन्नयन की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा 24 और 25 फरवरी को भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति के बाद अब आनंदपुर धाम में उनका आना प्रदेशवासियों के मन में उत्साह और ऊर्जा का संचार कर रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए आनंदपुर धाम में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। नागरिकों में जबरदस्त उत्साह है और पूरा प्रदेश पलक-पांवड़े बिछाकर उनका स्वागत करने को आतुर है।
PM Modi Visit MP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा की प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रदेश पर निरंतर विकास और विश्वास के आशीर्वाद की वर्षा कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आनंदपुर धाम दौरे की जानकारी साझा करते हुए कहा की हम देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।