भोपाल में होगी तीनों सेना अध्यक्षों के साथ पीएम मोदी की हाईप्रोफाइल मीटिंग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे शामिल…

भोपाल में होगी तीनों सेना अध्यक्षों के साथ पीएम मोदी की हाईप्रोफाइल मीटिंग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे शामिल...

  •  
  • Publish Date - March 23, 2023 / 07:46 AM IST,
    Updated On - March 23, 2023 / 07:46 AM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में पहली बार सेना की बड़ी बैठक होने जा रही है। एक अप्रैल का दिन भोपाल के लिए काफी अहम रहने वाला है। इस दिन पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीन सेनाओं के अध्यक्षों की उपस्थिति में बड़ी बैठक होगी। इस दौरान हजारो की संख्या में जवान राजधानी भोपाल के कई शहरों में तैनात रहेंगे। भोपाल में होने वाली इस हाईप्रोफाइल बैठक को लेकर भारत की खुफिया एजेंसिया भी अलर्ट हो गई हैं।

यह भी पढ़े : बेमौसम बारिश का असर, नई सड़क में आई दरार, पुलिया का एक हिस्सा धंसा… 

बताया जा रहा है कि देश के सीमावर्ती इलाकों में हो रही सैन्य गतिविधियों को लेकर इस बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है।इस हाईलेवल बैठक में और भी अधिक क्या होता है यह तो बैठक के बाद ही पता चलेगा, लेकिन देश की सुरक्षा से लेकर गुप्तचर एजेंसियों ने भोपाल में डेरा डाल लिया है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 मार्च को भोपाल पहुंच जाएंगे। वहीं तीनों सेना के अध्यक्ष भी इसी दिन भोपाल पहुंच जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें