PM Shri Heli Tourism Service: पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा आज से शुरू, अब हेलीकॉप्टर से घूमेंगे टूरिस्ट, सप्ताह में 5 दिन इन जगहों से भरेगी उड़ान, किराए जानकर चौंक जाएंगे
PM Shri Heli Tourism Service: पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा आज से शुरू, अब हेलीकॉप्टर से घूमेंगे टूरिस्ट, सप्ताह में 5 दिन इन जगहों से भरेगी उड़ान, किराए जानकर चौंक जाएंगे
Publish Date - November 20, 2025 / 11:43 AM IST,
Updated On - November 20, 2025 / 11:45 AM IST
PM Shri Heli Tourism Service/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
मध्यप्रदेश में हेली-टूरिज्म की उड़ान
हेली सेवा सप्ताह में 5 दिन
नेशनल पार्क अब मिनटों की दूरी पर
भोपाल :PM Shri Heli Tourism Service: हेली पर्यटन सेवा आज से शुरू हो गई है। भोपाल-इंदौर जैसे शहरों से अब उज्जैन, ओंकारेश्वर और कान्हा सहित तीन नेशनल पार्क तक एक घंटे से कम समय में पहुँचना संभव होगा। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया था। अब इस सेवा के किराए निजी ऑपरेटरों ने तय कर दिए हैं।
मध्यप्रदेश में हेली-टूरिज्म की उड़ान (MP helicopter service)
PM Shri Heli Tourism Service: मप्र पर्यटन विभाग की यह सेवा तीन पर्यटन सर्किट भोपाल, इंदौर और जबलपुर के आठ शहरों, तीन नेशनल पार्क और दो ज्योतिर्लिंग को हवाई मार्ग से जोड़ेगी। हेली पर्यटन सेवा हफ्ते में पाँच दिन चलेगी सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार। बुधवार और गुरुवार को कोई उड़ान नहीं होगी। प्रत्येक हेलीकॉप्टर में छह पर्यटक सफर कर सकेंगे। बुकिंग फ्लाई ओला, ट्रांस भारत और आईआरसीटीसी के माध्यम से की जा सकेगी। सेवा का उद्देश्य दूरदराज पर्यटन स्थलों तक त्वरित और आसान पहुँच सुनिश्चित करना है।
प्रमुख मार्गों का किराया और अवधि
चित्रकूट–मैहर : किराया 2500 रुपये, अवधि 30 मिनट
जबलपुर–कान्हा : किराया 6250 रुपये, अवधि 75 मिनट
जबलपुर–अमरकंटक : किराया 5000 रुपये, अवधि 60 मिनट
भोपाल–मढ़ई : किराया 4000 रुपये, अवधि 40 मिनट
भोपाल–पचमढ़ी : किराया 5000 रुपये, अवधि 30 मिनट
इंदौर–उज्जैन : किराया 5000 रुपये, अवधि 20 मिनट
इंदौर–ओंकारेश्वर : किराया 6500 रुपये, अवधि 40 मिनट
"हेली पर्यटन सेवा" के अंतर्गत कौन-कौन से शहर और पर्यटन स्थल जुड़े हैं?
A1. "हेली पर्यटन सेवा" भोपाल, इंदौर और जबलपुर सर्किट को जोड़ते हुए आठ शहरों, तीन नेशनल पार्क और उज्जैन व ओंकारेश्वर जैसे दो ज्योतिर्लिंग स्थलों तक हवाई पहुँच उपलब्ध कराती है।
"हेली पर्यटन सेवा" किस दिन संचालित होती है और बुकिंग कैसे की जा सकती है?
A2. "हेली पर्यटन सेवा" सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को संचालित होती है। बुकिंग फ्लाई ओला, ट्रांस भारत और आईआरसीटीसी के माध्यम से की जा सकती है।
"हेली पर्यटन सेवा" में अलग-अलग मार्गों का किराया कितना है?
A3. "हेली पर्यटन सेवा" के प्रमुख मार्गों में चित्रकूट–मैहर 2500 रु., जबलपुर–कान्हा 6250 रु., भोपाल–पचमढ़ी 5000 रु., इंदौर–उज्जैन 5000 रु. समेत विभिन्न किराए मार्ग और समय के अनुसार निर्धारित किए गए हैं।