Reported By: Harpreet Kaur
,Power Cut In Bhopal
भोपाल।Power Cut In Bhopal: मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में आज लगभग दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनी में बिजली कटौती की जाएगी। बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस के चलते बिजली कटौती की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज भी करीब 25 इलाकों में बिजली गुल रहेगी। बता दें कि कल से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी शुरू हो गई ऐसे में बिजली कटौती की वजह से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
Power Cut In Bhopal: वहीं बिजली कम्पनी के मेंटनेंस के चलते बिजली कटौती से शहर के कई हिस्से प्रभावित होंगे। जिनमें से इन इलाकों पर खास असर पड़ेगा। जिसमें सुबह 10 से शाम 6 बजे तक जानकी नगर, एसएस टॉवर और आसपास के इलाके, सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक बी, सी, डी और ई टाइप क्वार्टर चार इमली, रविशंकर नगर, ऋषिनगर और आसपास का इलाका, दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक निर्मलादेवी गेट, नयापुरा, राजहंस मार्केट और दोपहर 1 से 3 बजे तक सी सेक्टर, पिपलिया पेंदे खां, बरखेड़ी पठानी, नरेंद्र नगर और आसपास के इलाके, दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक रंभा नगर, कबाड़खाना, शांतिनगर, न्यू सिंधी कॉलोनी, हमीदिया रोड और आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।