Publish Date - March 10, 2025 / 06:49 AM IST,
Updated On - March 10, 2025 / 06:56 AM IST
Power cut in Bhopal today || Image-
Up Market Research
HIGHLIGHTS
भोपाल के कई इलाकों में आज बिजली कटौती, मेंटेनेंस कार्य के चलते आपूर्ति बाधित रहेगी।
दानिशकुंज, गुलमोहर, कोहेफिजा समेत कई रहवासी क्षेत्रों में घंटों बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
एमपीईबी कॉलोनी, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस क्षेत्र में दो घंटे की कटौती।
Power cut in Bhopal today: भोपाल: राज्य के विद्युत् विभाग ने रखरखाव के चलते राजधानी भोपाल के कई इलाकों में विद्युत् आपूर्ति बंद रहने की सूचना दी है। जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी उनमें दानिशकुंज, बसंतकुंज, गुलमोहर, बरखेड़ा पठानी, कोहेफिजा, बृज कॉलोनी, बीडीए, आदमपुर समेत कई बड़े रहवासी क्षेत्र शामिल है।
इसी तरह आदमपुर छावनी, दोबरा, चोर सगोनी, ओमेगा फार्म, सेम कॉलेज, ज्ञान गंगा कॉलेज, बृज कॉलोनी, माया इन्क्लेव, नवी बाग, निशातपुरा, वन स्मृति में भी बिजली कटौती की जाएगी।
Power cut in Bhopal today: इनके अलावा एमपीईबी कॉलोनी, कोहेफिजा, हाउसिंग बोर्ड, बीडीए, आकांक्षा कॉम्पलेक्स, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस इलाके में दो घंटे की कटौती के जाएगी।
प्रश्न 1: भोपाल में बिजली कटौती कब होगी और कितने समय तक रहेगी?
उत्तर: विद्युत विभाग के अनुसार, भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती आज रखरखाव कार्यों के कारण होगी। अलग-अलग इलाकों में कटौती का समय 2 से 4 घंटे तक हो सकता है।
प्रश्न 2: किन-किन क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी?
उत्तर: बिजली कटौती दानिशकुंज, बसंतकुंज, गुलमोहर, बरखेड़ा पठानी, कोहेफिजा, बृज कॉलोनी, बीडीए, आदमपुर, एमपीईबी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, आकांक्षा कॉम्पलेक्स, ईदगाह फिल्टर प्लांट और अन्य इलाकों में होगी।
प्रश्न 3: क्या बिजली कटौती की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है?
उत्तर: विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को असुविधा से बचाने के लिए एडवांस सूचना दी है, लेकिन कोई वैकल्पिक बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं की गई है। आवश्यक कार्यों के लिए इन्वर्टर या अन्य ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।