Preetam Lodhi Controversy: ‘टकला सेक्सी लगता है..,’ बीजेपी विधायक का आपत्तिजनक बयान, कहा-बैक पोर्शन में इंजेक्शन लगाएंगे…
भोपाल: बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी अपने पूर्व बयान पर कायम रहते हुए एक बार फिर विवादित भाषा का इस्तेमाल करते नजर आए। उ
preetam lodhi/ image source: IBC24
- बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी विवाद में
- फिर बोले आपत्तिजनक और अभद्र भाषा
- इंजेक्शन वाली टिप्पणी से नाराजगी
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का स्तर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी अपने पूर्व बयान पर कायम रहते हुए एक बार फिर विवादित भाषा का इस्तेमाल करते नजर आए। उनके हालिया बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
Preetam Lodhi Controversy: बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी विवादों में
एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान प्रीतम लोधी ने अपने भाषण में कई आपत्तिजनक और असंयमित टिप्पणियां कीं। उन्होंने फिल्मी संवादों का हवाला देते हुए कहा कि “कच्चा अंडा मारेंगे तो कहां फूटेगा, आपने एक फिल्म देखी होगी, जिसमें श्रीदेवी अनुपम खैर से कहती हैं कि यह टकला सेक्सी लगता है।” विधायक ने कहा कि यह बात वह नहीं कह रहे, बल्कि फिल्म में कही गई थी। हालांकि, Preetam Lodhi Controversy को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
इसके बाद प्रीतम लोधी ने और भी विवादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि “गलत भाषा बोलने वालों की बीमारी ठीक नहीं हुई तो बैक पोर्शन में डेकाडॉन का इंजेक्शन लगाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि “माताओं-बहनों को इंजेक्शन बांट दिया जाएगा और बैक पोर्शन में लगाने से इनकी बीमारी ठीक हो जाएगी।” Preetam Lodhi Controversy को लेकर महिला संगठनों और विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई है।
Preetam Lodhi: कांग्रेस नेताओं को भी निशाने पर लिया
बीजेपी विधायक ने अपने बयान में कांग्रेस नेताओं को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस नेता गलत भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें “लाड़ली बहनें” सबक सिखाएंगी। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों के बारे में टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेताओं, जिनमें बरैया और पटवारी का नाम लिया गया, उन्हें जवाब खुद लाड़ली बहनें देंगी। प्रीतम लोधी का कहना था कि सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाने वालों को जनता ही जवाब देगी।
MP News: पहले भी विवादों से घिर चुके हैं प्रीतम लोधी
Preetam Lodhi Controversy के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज हो गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रीतम लोधी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। बावजूद इसके, वह अपने रुख पर कायम नजर आते हैं।


Facebook


