Samsung Galaxy S26 Ultra: सैमसंग का यह प्रीमियम फोन अब नए कलर में! डिजाइन में भी हुआ ये बड़ा बदलाव, लीक हुई लॉन्च होने की तारीख!
Samsung Galaxy S26 Ultra: Samsung Galaxy S26 Ultra के संभावित कलर लीक हो गए हैं। नए मॉडल में ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पर्पल शेड्स देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही Galaxy S26 सीरीज के डिजाइन और लॉन्च टाइमलाइन की भी जानकारी सामने आई है। फरवरी में लॉन्च की उम्मीद जताई जा रही है।
(Samsung Galaxy S26 Ultra/ Image Credit: Instagram)
- Galaxy S26 Ultra फरवरी 2026 में लॉन्च होने की संभावना।
- चार प्रमुख कलर ऑप्शन – ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पर्पल।
- पर्पल कलर को सैमसंग “हीरो कलर” के रूप में प्रमोट कर सकता है।
नई दिल्ली: Samsung का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में आ गया है। हाल ही में लीक हुई जानकारी और तस्वीरों ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि सैमसंग यह फोन फरवरी 2026 में आधिकारिक तौर पर पेश कर सकता है। टिप्स्टर्स की रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S26 Ultra अपने नए कलर और डिजाइन के साथ आएगा, जिससे यह अपने पुराने मॉडल से अलग दिख सकेगा।
नए कलर ऑप्शन (New Color Options)
लीक में सामने आए अनुसार Galaxy S26 Ultra कम से कम चार कलर ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पर्पल में उपलब्ध हो सकता है। टिप्स्टर Ice Universe और Ahmed Qwaider की जानकारी के मुताबिक पर्पल या वायलेट कलर को सैमसंग ‘हीरो कलर’ के तौर पर प्रमोट कर सकता है। हालांकि, लॉन्च के समय कुछ और एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन भी पेश किए जा सकते हैं। पहले यह चर्चा थी कि ऑरेंज कलर में भी फोन आ सकता है, लेकिन ताजा लीक में इसका कोई सबूत नहीं मिला।
डिजाइन में थोड़ा बदलाव (Design Changes)
डिजाइन की बात करें तो Galaxy S26 Ultra का लुक पिछले मॉडल Samsung Galaxy S26 Ultra जैसा ही रहेगा। फोन में फ्लैट बैक पैनल और हल्के कर्व्ड एज दिए जाने की उम्मीद है। कैमरा डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है। नए मॉडल में कैमरा लेंस एक रेज्ड कैमरा आइलैंड में वर्टिकल तरीके से लगाए जा सकते हैं, जिससे फोन का लुक ज्यादा क्लीन और प्रीमियम लगेगा।
Galaxy S26 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन (S26 Series Launch Timeline)
रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy S26 सीरीज में तीन मॉडल Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra शामिल होंगे। इन सभी स्मार्टफोन्स का मास प्रोडक्शन 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकता है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो फरवरी में Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा सकता है।
प्रीमियम लुक को लेकर उत्सुकता (Curious about the Premium Look)
कुल मिलाकर Samsung Galaxy S26 Ultra नए कलर और डिजाइन में हल्के बदलावों के साथ सैमसंग का एक और दमदार फ्लैगशिप साबित हो सकता है। आने वाले समय में इसके प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी फीचर्स के बारे में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है। फैंस इस फोन के खास कलर ऑप्शन और प्रीमियम लुक को लेकर काफी उत्साहित हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- Gold ATM in Hyderabad: सोना डालते ही मशीन उगलने लगेगा पैसा! यहां लॉन्च हुआ देश का पहला गोल्ड ATM, जानिए कैसे मिनटों में करता है कमाल!
- Husband Killed Wife News: दरिंदें पति का खौफनाक कांड! पत्नी पूरी नहीं कर पाई ये डिमांड, तो नवविवाहिता को दे दी दर्दनाक मौत, जानकर उड़ गए लोगों के होश
- 8th Pay Commission salary: 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, इस साल तक हो सकती है सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि


Facebook


