Reliance Jio: जियो ने MP-CG में रचा रिकॉर्ड, 14 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंचाया हाई-स्पीड इंटरनेट, FWA में बना नंबर 1

Reliance Jio: जियो ने MP-CG में रचा रिकॉर्ड, 14 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंचाया हाई-स्पीड इंटरनेट, FWA में बना नंबर 1

Reliance Jio: जियो ने MP-CG में रचा रिकॉर्ड, 14 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंचाया हाई-स्पीड इंटरनेट, FWA में बना नंबर 1

Reliance Jio/Image Source: IBC24

Modified Date: August 6, 2025 / 02:14 pm IST
Published Date: August 6, 2025 2:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • MP-CG में डिजिटल क्रांति,
  • जियो ने 14 लाख घरों को जोड़ा हाई-स्पीड इंटरनेट से,
  • FWA में बना नंबर 1

भोपाल: Reliance Jio:  दुनिया की सबसे बड़ी फिक्सड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ टेलीकॉम सर्किल में सबसे ज्यादा मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े है। टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की जून 2025 की रिपोर्ट में एक बार फिर जियो ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को जोड़ा है। जून 2025 में रिलायंस जियो से 4.2 लाख मोबाइल ग्राहक जुड़े है। वहीं, जियो फाइबर और FWA जियो एयर फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को  46  हजार से ज्यादा ग्राहकों ने अपनाया है। जबकि समान अवधि में एयरटेल के 16 हजार ब्रॉडबैंड ग्राहक बढ़े।

Read More: “रानी बनाकर नहीं रखेंगे”, युवती को बेचते रहे दरिंदे, कई बार रेप के बाद पीड़िता ने सेक्स रैकेट की बताई खौफनाक आपबीती

Reliance Jio:  ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सभी टेलीकॉम कंपनियों के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 8.1 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। वहीं,फिक्सड वायरलेस एक्सेस (FWA) और वायरलाइन ब्राडबैंड उपभोक्ता 26 लाख से ज्यादा है। इसमें जियो की मोबाइल ग्राहक 4.6 करोड़ और ब्रॉडबैंड ग्राहक 14.4 लाख से कहीं अधिक है। साथ ही मार्केट शेयर पर गौर करें तो मोबाइल उपभोक्ता में बाजार हिस्सेदारी 57 फिसदी और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता में मार्केट शेयर 54.9 प्रतिशत है।

 ⁠

Read More: आजाद हिंद एक्सप्रेस में बवाल! चलती ट्रेन में अवैध वेंडरों और पेंट्री मैनेजर के बीच जमकर मारपीट, GRP ने दर्ज किया मामला

JioAirfiber

Reliance Jio:  फिक्सड वायरलेस एक्सेस (FWA) को सरल शब्दों में समझे तो घरों व दफ्तरों में उपलब्ध वाई-फाई सर्विस को FWA यानी फिक्सड वायरलेस एक्सेस सर्विस कहा जाता है। JIoAirfiber  उच्च गति की इंटरनेट क्नेक्टिविटी प्रदान करता है,इससे उन दुर्गम क्षेत्रों में विशेष तौर पर उपयोगी हो जाता है।जहां फाइबर रोल आउट में समय लग सकता है। इस वजह से JioAirfiber तेज इंटरनेट एक्सेस चाहने वाले ग्राहकों के लिए पसंदीदा विकल्प बन चुका है।

Read More : क्या पूरी हुई तहसीलदारों की 17 मांगे? ख़त्म हुई 10 दिनों की हड़ताल, राजस्व मंत्री से चर्चा के बाद लिया गया बड़ा फैसला

“मैचिंग नंबर”

Reliance Jio:  इसके अलावा जियो ने हाल ही में  “मैचिंग नंबर” ऑफर की शुरुवात की है। यह एक अनुठी और बिल्कुल नई मैचिंग मोबाइल नंबर चयन की पहल है। जिससे ग्राहक केवल 50 रुपय की विशेष शुरुआती कीमत पर अपनी पसंद का मोबाइल नंबर क्रम चुन सकते है। ग्राहक अपने मौजूदा मोबाइल नंबर,वाहन पंजीयकण संख्या,जन्मतिथि या अपनी पसंद के किसी भी भाग्यशाली अंक से मेल खाते हुए चार से सात अंतिम मिलान वाले नंबर का संयोजन चुन सकते है।

Read More : कांग्रेस पार्षद कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित, 18 संगीन मामलों में है आरोपी, 30 दिनों के भीतर पेश नहीं हुआ तो संपत्ति होगी कुर्क

Reliance Jio:  जियो के पास मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में मौजूद कुल 5जी क्षमता का 70 फिसदी से ज्यादा हिस्सा है।जो कि दोनों प्रदेश के सभी 88  जिलों में उपलब्ध है। रिलायंस जियो की उन्नत स्टैडअलोन ट्रू5जी सेवा की पहुंच दोनों राज्यों के शहरी क्षेत्र के साथ गांव-गांव तक है। इसी वजह से उद्यमियों के साथ सुदूर इलाके में रहने वाले ग्रामीण उपभोक्ता की ब्रॉडबैंड सेवा के लिए पहली पसंद रिलायंस जियो की फाइबर और एयर फाइबर सर्विस है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।