Reported By: Vivek Pataiya
,All schools will open on Sunday
भोपाल। School Chale Hum : गर्मी की छुट्टियां खत्म हो चुकी है और अब 18 जून प्रदेश के सारे स्कूल खुलने वाले हैं। ऐसे में स्कूल चलें हम अभियान की शुरूआत की जा रही है। जिसके अंतर्गत 18 से 20 जून तक सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत लगातार तीन दिनों तक स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सांसद या विधायक या अन्य जनप्रतिनिधि अपने नजदीकी स्कूलों में जाकर बच्चों का स्वागत करेंगे।
शाला स्तर पर होने वाले स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर 18 जून को सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि स्कूलों में बच्चों का स्वागत करेंगे। इस दौरान भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह शामिल होंगे।
School Chale Hum : इस कार्यक्रम में स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा। इसमें प्रमुखता से कक्षावार विषय खंड, शैक्षणिक कैलेंडर, अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक, शिक्षक बैठक, गतिविधियां, स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। वहीं स्कूल से दूर रहने वाले बच्चों का स्कूल में नामांकन एवं उनके अभिभावकों का सम्मान होगा।