कमलनाथ की घोषणा पर सिंधिया ने दिया बड़ा बयान, बोले – कांग्रेस सत्ता पाने के बाद जनता को भूल जाती है…

कमलनाथ की घोषणा पर सिंधिया ने दिया बड़ा बयान : Scindia gave a big statement on Kamal Nath's announcement, said - Congress forgets the public

  •  
  • Publish Date - July 26, 2023 / 07:30 PM IST,
    Updated On - July 26, 2023 / 07:31 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होंगे। जिसकी तैयारियां इन दिनों तेजी से चल रही है। केंद्रीय नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है। कांग्रेस और बीजेपी आए दिन जनहित के मुद्दे पर एक दूसरे को घेरने का प्रयास कर रहे है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है। सिंधिया ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की घोषणा पर बातचीत करते हुए कहा कमलनाथ किसानो का कर्ज माफ करेंगे कहा था माफ किया? कांग्रेस घोषणा करने में मेनिफेस्टो करने में नंबर 1 आती है।

BJP की सरकार आने पर नियमित होंगे संविदा कर्मचारी, रमन सिंह ने लिखा CM भूपेश बघेल को बैक टु बैक तीन पत्र

सिंधिया ने आगे कहा जब कांग्रेस को सत्ता मिल जाती है। तो वो जनता को भूल जाती है। जनता कांग्रेस के इस व्यवहार से अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है। अब उनके झांसे में राज्य़ की जनता नहीं फंसने वाली। BJP जो कहती है वो करके दिखाती है और हमने करके दिखाया है। हमारी सोच और विचारधारा जनकल्याण, जनसेवा और गरीबों का कल्याण करना है। हमारी जनहित और लोकहित की सरकार उसी आधार पर चलती है।

Gwalior News : नाबालिग छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा