License will be revoked if traffic rules are broken
MP Police Campaign: भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से ट्रैफिक पुलिस का अभियान शुरू होने जा रहा है। हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए आज से सड़कों पर पुलिस सघन चैकिंग अभियान चलाएगी। बता दें कि सघन चैकिंग अभियान 50 दिनों तक लगातार चलेगा। ऐसे में यातायात नियम तोड़ने वालों से स्पॉट फाइन वसूला जाएगा।
बता दें कि अगर कोई यातायात के नियमों का उल्लंगन करते पाया जाता है तो उससे ट्रैफिक पुलिस 500 से 1000 हज़ार तक का जुर्माना वसूलेगी। सड़क दुर्घटना के मामलों में कमी करने और यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा हर बार अभियान चलाया जाता है। सेकिन इसका सही से पालन नहीं होता। ऐसे में कदेखना होगा की क्या ये अबियान रंग लाती है या फिर हमेशा कि तरह यह अभियान मात्र कुछ समय तक ही असर दिखाएगा।