Bhopal News: फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष का घिनौना काम! छात्र को बंधक बना कर परिसर में की शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल

भोपाल में फार्मेसी काउंसिल ऑफिस परिसर में एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 09:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 09:29 PM IST

Naxalite Surrender News / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
  • काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन और गार्ड के खिलाफ कार्रवाई।
  • इंदौर से आए छात्र को बुरी तरह पीटा गया।

Bhopal News भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से छात्र के साथ मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। फार्मेसी काउंसिल ऑफ़िस परिसर में छात्र को बंधक बनाकर मारपीट किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल , वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन , गॉर्ड सहित दो अन्य के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है ।

क्या है पूरा मामला ?

Bhopal News मिली जानकारी के अनुसार , पूरा मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार के दिन सुबह के समय रजिस्ट्रेशन की समस्या सहित अन्य कई समस्याओं को लेकर छात्र छात्राएं फार्मेसी काउंसिल ऑफ़िस पहुंचे। उन्होंने अपनी समस्या बताई लेकिन गार्ड ने उन्हें ऑफिस के अन्दर जाने से रोक दिया, उनके बीच कहा सुनी और धक्का मुक्की होने लगी। इसी दौरान इंदौर से आये एम फार्मा के छात्र तुषार सोनारे का धक्का गार्ड को लग गया जिससे उसे चोट लग गई और उसे खून निकल आया।

छात्र को घसीटते हुए पीटने का वीडियो वायरल

Bhopal News गार्ड को खून निकलता देख फार्मसी काउंसिल स्टाफ भड़क गया, अध्यक्ष संजय जैन भी आक्रोशित हो गए। सभी ने छात्र तुषार के साथ मारपीट शुरू कर दी, उसे बुरी तरह पीटा, फिर घसीटते हुए ऑफिस के अन्दर ले गए वहां बंद कर उसके साथ मारपीट की। तुषार ने वीडियो में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी उसके मुताबिक उन लोगों ने उसके गुप्तांग पर भी वार किया जहाँ उसके खून निकल आया।

मामले की सूचना मिलते ही वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन , गॉर्ड सहित दो अन्य के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई। इस पूरे मामले में छात्र के खिलाफ भी सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।

इन्हे भी पढ़ें:-

 

क्या फार्मेसी काउंसिल ऑफिस में छात्रों के साथ मारपीट हुई?

हां, फार्मेसी काउंसिल ऑफिस में एक छात्र के साथ मारपीट की घटना घटी, जिसमें गार्ड और काउंसिल के अध्यक्ष शामिल थे।

मारपीट का वीडियो कब और कैसे वायरल हुआ?

घटना का वीडियो छात्र ने रिकॉर्ड किया था और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामले में त्वरित पुलिस कार्रवाई हुई।

क्या छात्र के खिलाफ भी कोई कार्रवाई की गई है?

हां, छात्र के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है, हालांकि वह मारपीट का शिकार हुआ था।