Home » Madhya Pradesh » Supreme Court orders reinvestigation into rape charges against Hemant Katare
Hemant Katare Latest News: कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की बढ़ीं मुश्किलें!.. फिर खुलेगी सात साल पुराने रेप केस की फ़ाइल, कोर्ट का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि अब मामले की जांच DIG स्तर के अधिकारी की निगरानी में होगी और हेमंत कटारे की गिरफ्तारी पर रोक लगी रहेगी। जब तक वह जांच में पूरा सहयोग करते हैं।
Hemant Katare Latest News: भोपाल: मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता, विधायक और सदन के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे एक बार फिर से मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। राज्य सरकार की याचिका पर सात साल पुराने रेप केस की फिर से जांच के आदेश दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा हैं कि, इस पूरे मामले की जांच DIG भोपाल रेंज की निगरानी में हो। इतना ही नहीं बल्कि कोर्ट ने यह भी कहा है कि, अगर हेमंत कटारे इस मामले में सहयोग नहीं करते तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाये।
हालांकि दूसरी तरफ हेमंत कटारे ने इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है। हेमंत कटारे ने मामले पर कहा कि, वह निर्दोष है। उन्होंने सरकार के घपले, घोटाले के मुद्दे उठाये हैं और यही वजह है कि, उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।
‘निष्पक्ष जांच हो’ : नेता प्रतिपक्ष, उमंग सिंगार
इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि, अभी दोष सिद्ध हुआ नहीं है। जो भी जांच हो, वो राजनीति से प्रेरित न हो। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। साथ ही कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के मामले में कोई टिप्पणी नहीं होना चाहिए। राजनीति से यह जांच प्रभावित नहीं होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्देश दिए हैं उसे पर जांच जरूर करें..
जनवरी 2018 : भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री कर रही छात्रा ने कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर दुष्कर्म, अपहरण और धमकाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई।
फरवरी 2018 : पीड़िता ने दावा किया कि कटारे ने दोस्ती के बहाने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया और फिर धमकाया। एक वीडियो भी वायरल हुआ।
मार्च 2018 : हेमंत कटारे ने खुद को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता पर ब्लैकमेलिंग और फिरौती मांगने का केस दर्ज कराया।
अप्रैल 2018 : पीड़िता ने मीडिया के सामने कहा कि उसने झूठे आरोप लगाए थे और कटारे निर्दोष हैं। लेकिन इसके बाद फिर अपने बयान से पलट गई।
दिसंबर 2024: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने हेमंत कटारे को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देते हुए कहा कि जांच में सहयोग करें।
जनवरी 2025 : मध्यप्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दाखिल की।
4 अगस्त 2025: सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि अब मामले की जांच DIG स्तर के अधिकारी की निगरानी में होगी और हेमंत कटारे की गिरफ्तारी पर रोक लगी रहेगी। जब तक वह जांच में पूरा सहयोग करते हैं।
1. सवाल: हेमंत कटारे पर किस प्रकार के आरोप लगे हैं?
उत्तर: जनवरी 2018 में एक पत्रकारिता की छात्रा ने हेमंत कटारे पर दुष्कर्म, अपहरण और धमकाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी।
2. सवाल: सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में क्या आदेश दिया है?
उत्तर: सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त 2025 को आदेश दिया कि मामले की जांच DIG भोपाल रेंज की निगरानी में होगी। साथ ही कहा गया कि अगर हेमंत कटारे जांच में सहयोग नहीं करते, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
3. सवाल: हेमंत कटारे और कांग्रेस की तरफ से क्या प्रतिक्रिया दी गई है?
उत्तर: हेमंत कटारे ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने की बात कही है।