Hooliganism with Suraiya Kinnar group
भोपाल। Hooliganism with Suraiya Kinnar group: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक मामला सामने आ रहा है, जहां पुलिस कमिश्नर कार्यालय में किन्नरों ने जमकर हंगामा किया है। बता दे कि किन्नरों ने काजल बंबईया किन्नर समेत दूसरे बदमाशों पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है।
ममता हुई शर्मसार, कूड़ेदान में ऐसी हालत में मिली नवजात बच्ची, देखकर लोगों के उड़ गए होश
Hooliganism with Suraiya Kinnar group: दरअसल, सुरैया किन्नर गुट ने काजल बंबईया किन्नर समेत दूसरे बदमाशों पर बाल काटने का आरोप लगाया है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने किन्नरों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद कमिश्नर कार्यालय में सुरैया किन्नर गुट ने पुलिस हाय-हाय के नारे भी लगाए।
ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज में कातिलाना पोज देते नजर आईं ये हसीना, तस्वीरें देख बेकाबू हो रहे फैंस
Hooliganism with Suraiya Kinnar group: इस मामले के बाद किन्नर गुट ने CM हाउस औऱ गृहमंत्री के बंगले का घेराव करने की चेतावनी दी, जिसके बाद वहीं पुलिस कमिश्नर मकरंद किन्नरों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।