Film ‘Homebound’ in Oscars 2026: मध्यप्रदेश में शूट हुई फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए चयनित, CM डॉ मोहन यादव ने कहा ‘प्रदेश के लिए यह गौरव का क्षण’

Film 'Homebound' for Oscars 2026:

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 11:43 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 11:45 PM IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल के आसपास की लोकेशनों पर शूट हुई फिल्म
  • सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने दी बधाई
  • मध्यप्रदेश अब ग्लोबल शूटिंग हब के रूप में स्थापित हो रहा

भोपाल: Film ‘Homebound’ for Oscars 2026, मध्यप्रदेश में फिल्माई गई फीचर फिल्म ‘होमबाउंड’ ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। यह फिल्म 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है। पूरी तरह से भोपाल और उसके आसपास की लोकेशनों पर शूट हुई इस फिल्म के ऑस्कर तक पहुँचने पर प्रदेशभर में खुशी का माहौल है।

सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने दी बधाई

फिल्म की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बधाई देते हुए कहा कि “यह प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। मध्यप्रदेश अब ग्लोबल शूटिंग हब के रूप में स्थापित हो रहा है। होमबाउंड ऑस्कर में शानदार सफलता हासिल कर भारत और प्रदेश का नाम रोशन करेगी।”

फिल्म और मध्यप्रदेश का रिश्ता,

Film ‘Homebound’ for Oscars 2026, बता दें कि ‘होमबाउंड’ की पूरी शूटिंग भोपाल और आसपास के इलाकों में हुई थी। इससे पहले वर्ष 2024 में मध्यप्रदेश में शूट हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ भी ऑस्कर तक पहुँची थी।

read more:  खरीफ आवक के साथ मूंगफली लगभग दस साल के निचले स्तर पर, किसान चिंतित

read more:  ट्रंप और शी ने ‘टिकटॉक’ सौदे को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत शुरू की