राजधानी में संचालित ‘नेशनल हेराल्ड’ की प्रॉपर्टी होगी सील, जांच के दिए निर्देश

Bhopal's National Herald's land will be sealed: राजधानी में संचालित 'नेशनल हेराल्ड' की प्रॉपर्टी होगी सील, जांच के दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - August 5, 2022 / 03:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

Bhopal’s National Herald’s land will be sealed: भोपाल। एक तरफ जहां दिल्ली में नेशनल हेराल्ड को लेकर बवाल मचा हुआ है। लगातार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार पूछताछ जारी है तो वहीं अब मध्य प्रदेश में भी नेशनल हेराल्ड की आंच आ गई है। राजधानी भोपाल के एमपी नगर जोन 1 में संचालित विशाल मेगा मार्ट की बिल्डिंग नेशनल हेराल्ड की है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- लंपी वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, जारी की एडवाइजरी ..जानें ताजा स्थिति

जांच के लिए कमेटी का गठन

Bhopal’s National Herald’s land will be sealed: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की जांच के बीच मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भोपाल में मौजूद नेशनल हेराल्ड प्रॉपर्टी की जांच के लिए कमेटी गठन का आदेश दिया है। साथ ही कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का गंभीर आरोप, अब इस मुद्दे को लेकर खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

सील होगा विशाल मेगा मार्ट

Bhopal’s National Herald’s land will be sealed: आगे उन्होंने कहा कि यदि इसका कमर्शियल उपयोग हो रहा है, तो इसको भी सील करेंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है, जिन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर जगह ली और उसे कांग्रेस के लोगों ने अपने नाम पर करवा लिया।

ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav : अनुराधा पौडवाल, अनूप जलोटा, अनुज शर्मा, समेत कई हस्तियों ने IBC24 पर तिरंगे के सम्मान में गाए गीत… देखें वीडियो

कई बिंदुओं पर होगी जांच

Bhopal’s National Herald’s land will be sealed: यहां बता दें कि वर्तमान में एमपी नगर जोन-एक में नेशनल हेराल्ड को मिली जमीन व उस पर निर्मित बिल्डिंग में विशाल मेगा मार्ट समेत कई व्यावसायिक गतिविधियां हो रही हैं। जांच में वे अधिकारी भी दायरे में आएंगे, जिन्होंने लैंड यूज चेंज किया। मंत्री सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में शर्तों का उल्लंघन हुआ है। इस स्थिति के बाद भी किसने बेच दिया। लंबे समय तक कोर्ट में प्रकरण चला। समिति इन सभी बिंदुओं की जांच करेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें