Indore News: खजराना मंदिर के गर्भ गृह में बेटे ने पहनाई वरमाला, वीडियो वायरल होने पर बीजेपी विधायक ने सफाई में कही ये बात

BJP MLA son video viral:

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 08:38 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 08:38 PM IST

BJP MLA son video viral

HIGHLIGHTS
  • दूल्हा-दुल्हन गर्भ गृह में कर रहे शादी की रस्में 
  • खजराना में कोरोना काल से ही आम श्रद्धालुओं की एंट्री बैन
  • मंदिर में सैकड़ों लोग गर्भ में जाकर करते हैं दर्शन : विधायक गोलू शुक्ला

भोपाल: BJP MLA son video viral, इंदौर के खजराना मंदिर ने गर्भ गृह में वरमाला पहनाने के मामले में बेटे के वीडियो पर बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने सफाई दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि लोग घूमने जाते हैं दर्शन करने जाते हैं हमारे भी बच्चे मंदिर में गए। उन्होंने अच्छे से आशीर्वाद लिया। वहीं गर्भगृह में अंदर जाने पर कहा कि आप गणेश जी के मंदिर में जाकर देखें सैकड़ों लोग गर्भ में जाकर दर्शन करते हैं।

दूल्हा-दुल्हन गर्भ गृह में कर रहे शादी की रस्में

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इंदौर विधानसभा-3 सीट के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश शुक्ला को अपनी दुल्हन के साथ वरमाला की रस्म करते दिखाया गया है। हैरानी की बात ये है कि जिस गर्भ गृह में आम श्रद्धालुओं की एंट्री ही बैन होती है वहां इस जोड़े ने शादी कर डाली। वीडियो में दूल्हा दुल्हन गर्भ गृह में शादी की रस्में कर रहे हैं। इसके बाद जोड़ा एक दूसरे को वरमाला भी पहनाता है।

खजराना में कोरोना काल से ही आम श्रद्धालुओं की एंट्री बैन

BJP MLA son video viral, अब सोशल मीडिया पर विवाद इस बात को लेकर हो रहा है कि जिस खजराना में कोरोना काल से ही आम श्रद्धालुओं की एंट्री बैन है तो वहीं विधायक के बेटे को शादी करने की अनुमति कैसे मिली। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि पैसा हो तो सब कुछ हो सकता है।

इन्हे भी पढ़ें :