AAP Protest: भोपाल। मध्य प्रदेश में पोषण आहार वितरण में सीएजी रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को कठघरे में खड़ा किया है। इस मुद्दे पर प्रदेश भर से आए करीब तीन सौ पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राजधानी के नीलम पार्क में प्रदर्शन किया। आप के प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल भी इसमें शामिल होने के लिए दिल्ली से आए। आम आदमी ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह 110 करोड़ रुपये का घोटाला है।आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए कि इस मामले कांग्रेस की चुप्पी से लगता है कि इस भ्रष्टाचार में कांग्रेसी नेता भी लिप्त हैं। आम आदमी पार्टी प्रदेश के कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार में हुई इस लूट के खिलाफ लगातार संघर्ष करती रहेगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें