Transfer of surplus teachers: बोर्ड एग्जाम से ठीक पहले बड़ी संख्या में सरप्लस टीचर्स के तबादले, डीपीआई ने जारी किए आदेश

Transfer of surplus teachers before board exam in MP बोर्ड एग्जाम से ठीक पहले बड़ी संख्या में सरप्लस टीचर्स के तबादले, डीपीआई ने जारी किए आदेश

  •  
  • Publish Date - February 4, 2023 / 10:12 AM IST,
    Updated On - February 4, 2023 / 10:12 AM IST

Transfer of surplus teachers before board exam in MP: भोपाल। मध्यप्रदेश में बोर्ड एग्जाम के ठीक पहले डीपीआई ने आदेश जारी करते हुए सरप्लस टीचर्स का ट्रांसफर कर दिया है। बता दें कि यह आदेश बोर्ड एग्जाम के ठीक पहले किया गया है। इसके तहत करीब 35 हजार टीचर्स गांव जाएंगे।

FIR Against Sapna Choudhary: एक बार फिर विवादों में घिरी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी, इस मामले में हुआ FIR दर्ज 

बता दे कि स्कूल में सबसे लंबी सेवा वाले अध्यापकों को सरप्लस माना जाता है। डीपीआई के आदेश का शिक्षक संगठन विरोध कर रहे। बता दें कि राजधानी भोपाल में 1078 सरप्लस टीचर्स हैं। इससे शिक्षक परेशान हैं, वे बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराना छोड़कर इस कोशिश में लग गए हैं कि कहीं और न जाना पड़े। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें