Metro Rail Recruitment 2023
metro train in Bhopal: भोपाल। भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन का सुभाष नगर डिपो में मुख्य कार्यक्रम होगा। सीएम यहां पर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। सुभाष नगर से रानी कमलापति के बीच मेट्रो ट्रायल आज 11 बजे से शुरू होगा। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 5 किलोमीटर का मेट्रो ट्रायल रन होगा।
2024 में आम नागरिकों के लिए पूरी तरह से मेट्रो का संचालन होगा। बता दें कि डिपो के साथ ही मेट्रो स्टेशन को फूल से सजाया गया है और लाल कॉरपेट बिछाया गया है। मेट्रो रेल कॉपरेशन के अधिकारियों द्वारा चार दिन में इंदौर के बाद भोपाल में यह दूसरा मेट्रो ट्रायल रन की शुरूआत है।
metro train in Bhopal: ऑरेंज लाइन- 15 किमी की ऑरेंज लाइन एम्स से करोंद तक होगी। इस पर ही सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच ट्रायल रन की शुरुआत होगी। इस लाइन पर दो भूमिगत रेलवे स्टेशन भोपाल रेलवे स्टेशन और नादरा बस स्टेशन के पास बनेंगे। इसके अलावा 28 एलिवेटेड स्टेशन रहेंगे। ब्लू लाइन- 15 किमी की ब्लू लाइन भदभदा से रत्नागिरी भेल तक बनेगी।