Tribal Day भोपाल: मध्य प्रदेश में आदिवासियों को साधने के लिए बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है , पीएम मोदी के जनजाति गौरव दिवस मनाने के बाद सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश में इस वर्ग के सम्मान के लिए मध्य प्रदेश में बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजाति गौरव दिवस धूम धाम से मनाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री निवास में आज जनजाति गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक हुई ।
Tribal Day मुख्यमंत्री में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। मध्य प्रदेश की सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम होगा।सीएम ने कहा कि इस दिन कार्यक्रम में नवनिर्मित कन्या शिक्षा परिसरों का वर्चुअली लोकार्पण होगा। संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम, पेसा एक्ट, मित्र-24×7 कॉल सेंटर और ट्राइबल डिजाइन सेंटर- एनआईडी भोपाल का शुभारंभ होगा।
Tribal Day साथ ही जेईई, नीट और क्लेट के विद्यार्थियों का सम्मान होगा।सीएम ने बैठक में कहा कि पेसा एक्ट के कार्यक्रम का 7 दिवस पहले से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम में आने के लिए मध्य प्रदेश के जनजाति वर्ग की और से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया जाएगा , बैठक में बीजेपी के जनजाति वर्ग के मंत्री , सांसद , विधायक , पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद , बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए